आरा : भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने बुधवार को जिले में रिक्त अंचल निरीक्षक के पदों पर तीन इंस्पेक्टरों का पदस्थापन करते हुए आदेश निर्गत किया है. तीनों को जल्द से जल्द योगदान करने का आदेश दिया है. वहीं 11 दारोगा को इधर से उधर किया गया है. जो विधि- व्यवस्था का कार्य भार संभालेंगे.
बता दें कि मुख्यालय के आदेश पर पद पर तैनात दागी लोगों को हटाने के बाद पद रिक्त हो गया था. बुधवार को विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एसपी ने डीआइयू प्रभारी, पुलिस निरीक्षक शंभु भगत को जगदीशपुर अंचल का प्रभार दिया है. इसके अलावा उन्हें बिहिया अंचल एवं जगदीशपुर थाना अंचल का प्रभार भी दिया गया. इसी क्रम में यातायात थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक निर्मल कुमार, पुलिस निरीक्षक अगिआंव अंचल का पदभार दिया गया है. इसके साथ- साथ अतिरिक्त प्रभार पीरो अंचल एवं पीरो नगर अंचल को दिया गया है.
इसी क्रम में पुलिस निरीक्षक कोइलवर नंद किशोर प्रसाद सिंह को अतिरिक्त प्रभार के रूप में नगर अंचल आरा, मुफस्सिल अंचल तथा सदर अंचल का पदभार दिया गया है. बता दें कि मुख्यालय के आदेश पर इन सभी अंचलों में पदस्थापित दागी पदाधिकारियों को हटाया गया है. इनमें 9 इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी तथा 19 सब इंस्पेक्टर शामिल थे.
इसी क्रम में 11 सब इंस्पेक्टर को जिले के कई थानों में पदस्थापित किया गया है, जो विधि- व्यवस्था का कार्य भार संभालेंगे. दारोगा अनिल कुमार दूबे को पुलिस केंद्र से जगदीशपुर थाना, दारोगा रंजीत कुमार को पुलिस केंद्र से आरा नगर थाना, दारोगा धनंजय कुमार पांडेय को पुलिस केंद्र से बड़हरा थाना, दारोगा प्रशांत कुमार को पुलिस केंद्र से डीआइयू शाखा, दारोगा मनोज कुमार को पुलिस केंद्र से डीआइयू शाखा, दारोगा अभय शंकर सिंह को पुलिस केंद्र से सहार थाना, दारोगा अंजय चौधरी को पुलिस केंद्र से बिहिया थाना, दारोगा सुबोध प्रसाद को पुलिस केंद्र से चरपोखरी थाना, दारोगा शहुद अख्तर अंसारी को पुलिस केंद्र से पीरो थाना, दारोगा हरेंद्र कुमार को पुलिस केंद्र से मुफस्सिल थाना, दारोगा प्रदीप कुमार भास्कर को पुलिस केंद्र से कोइलवर थाना भेजा गया है. एसपी ने सभी लोगों को 24 घंटे के भीतर अपने- अपने नये पदस्थापन जगह पर योगदान करने का आदेश दिया है.
