आरा/चरपोखरी : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सोहरी गांव में बुधवार को शौच करने गयी गर्भवती महिला को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग निकले. गोली की आवाज सुनते ही घर के लोग दौड़ पड़े और महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये. महिला के सीने में गोली लगी है. जिसे बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. जख्मी महिला रितु देवी बतायी जाती है, जो सोहरी गांव निवासी वितन सिंह की पत्नी है.
Advertisement
शौच करने गयी गर्भवती महिला को मारी गोली, पटना रेफर
आरा/चरपोखरी : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सोहरी गांव में बुधवार को शौच करने गयी गर्भवती महिला को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग निकले. गोली की आवाज सुनते ही घर के लोग दौड़ पड़े और महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये. महिला के […]
बताया जाता है कि सोहरी गांव निवासी वितन सिंह की पत्नी रितू देवी (27) घर के पीछे बांसवारी में शौच करने गयी हुई थी, तभी पांच की संख्या में बदमाशों ने गोली मार दी. घर के पीछे गोली की आवाज सुनते ही घर के लोग दौड़ पड़े. देखा कि महिला जख्मी होकर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों व परिजनों की सहायता से महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस संबंध में महिला का देवर ओम नारायण सिंह ने बताया कि घर में सभी लोग थे. इसी बीच गोली की आवाज सुनाई.
हमलोगों ने देखा कि महिला जख्मी पड़ी है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि इस संबंध में चरपोखरी के प्रभारी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. महिला का बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर अन्य चर्चाएं हो रही हैं. दबी जुबान से कुछ लोगों ने बताया कि पारिवारिक कलह में घटना को अंजाम दिया गया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement