27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक : डीएम

आरा : कृषि भवन स्थित सभागार में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में डीएम ने उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया. वहीं सेमिनार को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नशा का सेवन स्वास्थ्य के […]

आरा : कृषि भवन स्थित सभागार में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में डीएम ने उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया. वहीं सेमिनार को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नशा का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इसके सेवन से व्यक्ति कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाता है. साथ ही नशा परिवार एवं समाज के विघटन का प्रमुख कारक बनता है.

इसलिए मानव जीवन को सफल एवं सार्थक बनाने के लिए संतुलित आहार-विहार करने, सद्गुणों को विकसित कर मानव समाज को स्वच्छ, सुंदर एवं सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने लोगों से नशा का सेवन नहीं करने तथा दूसरों को भी नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करने को कहा. मौके पर उपस्थित जिले के प्रबुद्ध डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने नशा को त्याग कर सभ्य समाज के नवनिर्माण पर बल दिया.
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया तथा लोगों से नशा मुक्ति के लिए विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाने को कहा. इसके पूर्व अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस का आगाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मियों के रैली से हुआ, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी गण हाथों में तख्ती लिए गगनभेदी नारे लगा रहे थे.
वहीं समाज में नशा के विरुद्ध जन जागरूकता पैदा करते हुए नशा मुक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. सदर अस्पताल में भी सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया. वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के द्वारा प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में भी छात्र-छात्राओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. इसअवसर पर नशा मुक्ति पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म तथा गीत संगीत पर आधारित प्रचार वाहन शहर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण किया.
विश्व नशा मुक्ति दिवस पर गया संकल्प
आरा. विश्व नशा मुक्ति दिवस 2019 के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में हरी झंडी दिखाकर सिविल सर्जन ने शुरुआत की. इस दौरान अस्पताल के कर्मियों व अधिकारियों को नशा मुक्ति दिवस को लेकर संकल्प और शपथ भी दिलायी गयी. नशा हमारे शरीर को बर्बाद करता है. इससे कई प्रकार की संक्रमण पैदा होती है. भारत की संस्कृति बचाओ, नशे पर मिलकर रोक लगाओ, सबको यही सपना है नशा मुक्त भारत अपना है.
इस तरह के तख्तियों पर लिखे गये नारे भी लगाये गये. एएनएम स्कूल की छात्राएं, अस्पताल कर्मी द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गयी. अस्पताल कर्मी तख्ती लेकर नजर आये, जिसमें लिखा हुआ था कि बोल रहा है बच्चा, बच्चा पीओगे दारू खाओगे गच्चा जैसे स्लोग्न लिखा हुआ था. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ ललितेश्वर प्रसाद झा, अधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा, डॉ मदन मोहन द्विवेदी सहित कई लोग उपस्थित थे. सिविल सर्जन डॉ ललितेश्वर प्रसाद झा ने नशा से होनेवाली बीमारियों के बारे में सभी लोगों को अवगत कराया.
मद्य निषेध दिवस पर जिला जज ने ली शपथ
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में मद्य निषेध दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमृत लाल यादव की अध्यक्षता में किया गया. संचालन सब जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह ने किया.
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश समेत न्यायिक पदाधिकारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल शरण वर्मा व सचिव विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक ने शपथ लिया कि अल्कोहल या अन्य किसी प्रकार की नशीली पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे. साथ ही हम अपने समाज को नशा मुक्त करने तथा रखने में निष्ठापूर्वक सहयोग करेंगे. शपथ लेनेवालों में सिविल कोर्ट कर्मी व लोक अदालत कर्मी भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें