आरा/सरैंया : देश की सेवा में प्राण न्योछावर करने वाले वायु सेना के जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के बलियां जिले के शोभा छपरा गांव पहुंचा, लोगों की भीड़ जुट गयी. भोजपुर जिले के ख्वासपुर थाना क्षेत्र के महुली घाट पर उनका दाह-संस्कार किया गया. इस मौके पर बलियां जिले के जिलाधिकारी, एससपी, स्थानीय सांसद के साथ- साथ भोजपुर जिले के पदाधिकारी भी मौजूद थे. शुक्रवार को महुली घाट पर वायु सेना के जवान का अंतिम संस्कार किया गया.
Advertisement
वायु सेना के शहीद जवान पंचतत्व में विलीन, लगे नारे
आरा/सरैंया : देश की सेवा में प्राण न्योछावर करने वाले वायु सेना के जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के बलियां जिले के शोभा छपरा गांव पहुंचा, लोगों की भीड़ जुट गयी. भोजपुर जिले के ख्वासपुर थाना क्षेत्र के महुली घाट पर उनका दाह-संस्कार किया गया. इस मौके पर बलियां […]
इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा सलामी दी गयी और उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस दौरान वायुसेना, उत्तरप्रदेश सरकार तथा भोजपुर प्रशासन की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के शोभाछपरा गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र सूरज सिंह (25) की शव यात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों ने हाथ में तिरंगा ले भारत माता के जयकारे और सूरज सिंह अमर रहे के नारे के साथ लोगों ने शहीद जवान को अंतिम विदाई दी.
इस दौरान सबकी आंखें नम हो गयी थीं. वायु सैनिक की कुर्बानी गौरवान्वित बना रही थी. बता दें कि सूरज 2014 में देश की सेवा करने की भावना को लेकर भारतीय वायुसेना में भर्ती हुआ था. वह अभी असम के जोरहट में पोस्टेड था.
विगत तीन जून को एएन 32 परिवहन विमान के लापता होने में अपने 13 साथियों के साथ मौजूद था. विमान क्रैश हो जाने के कारण उसका मलबा 17 जून को अरुणाचल प्रदेश में मिला था. इसमें सवार 13 वायु सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गये थे. सूरज की शादी इसी वर्ष 19 फरवरी को हुई थी.
विमान लापता की खबर से इनके घर में चूल्हा जलना बंद हो गया था. पूरे गांव में वायु सैनिक की सकुशल वापसी के लिए भजन-कीर्तन के साथ धार्मिक अनुष्ठान कर रहे थे. वहीं माता पूनम देवी लापता बेटे की खबर की सही जानकारी के लिए बराबर वायु सेना के कर्मियों से संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर रही थी.
शहीद होने की खबर मिलते ही माता और पत्नी शालू का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. शहीद का पार्थिव शरीर गांव में आते ही पूरे आसपास के ग्रामीण इलाकों में शोक व्याप्त हो गया है. शहीद के अंतिम संस्कार के मौके पर बलिया के सांसद, जिला पदाधिकारी, पुलिस कप्तान और वायुसेना के अनेक अधिकारी के साथ भोजपुर के एसडीपीओ, बड़हरा बीडीओ, ख़्वासपुर ओपी प्रभारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement