आरा : मंडल कारा आरा में विश्व योग दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बंदियों के बीच सुधार के प्रयास के क्रम में कारा प्रशासन द्वारा विश्व योग दिवस मनाया गया. इस दौरान योग गुरु डॉ बृजमोहन द्वारा 300 बंदियों को योगाभ्यास कराया गया. इस मौके पर भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, भोजपुर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, जेल अधीक्षक निरंजन कुमार पंडित मौजूद थे.
Advertisement
आरा मंडल कारा में मना योग दिवस, चार बंदी पुरस्कृत
आरा : मंडल कारा आरा में विश्व योग दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बंदियों के बीच सुधार के प्रयास के क्रम में कारा प्रशासन द्वारा विश्व योग दिवस मनाया गया. इस दौरान योग गुरु डॉ बृजमोहन द्वारा 300 बंदियों को योगाभ्यास कराया गया. इस मौके पर भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, भोजपुर पुलिस […]
कार्यक्रम के दौरान भोजपुर कारा प्रशासन द्वारा चार बंदियों को उनके अच्छे कार्य तथा स्वच्छता अभियान में विशेष रूप से कारा प्रशासन की मदद करने के मामले में पुरस्कृत किया गया. इनमें प्रेम कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, राजेश चौधरी, मनोज ठाकुर तथा अनिल पासवान को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. इन बंदियों द्वारा कारा के अंदर कारा प्रशासन द्वारा चलाये गये 17 – 19 जून तक चलाये गये विशेष स्वच्छता अभियान में भाग लिया गया.
कुल 27 वार्डों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इनमें से 5, 13, 22 नंबर वार्ड का चयन किया गया था. बंदी अनिल पासवान द्वारा सालों भर कारा प्रशासन के साथ स्वच्छता अभियान में सहयोग करने के लिए विशेष स्वच्छता पुरस्कार प्रदान किया गया. सभी पुरस्कृत बंदियों को जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं सहयोग राशि प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम को लेकर बंदियों के बीच काफी उत्साह का माहौल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement