29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व कार की टक्कर में एक की मौत

आरा/उदवंतनगर/चरपोखरी : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर सुढ़नी मोड़ के समीप बुधवार की सुबह ट्रक और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग जख्मी हो गये.घटना के बाद कार में सवार दो लोग भाग गये. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक […]

आरा/उदवंतनगर/चरपोखरी : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर सुढ़नी मोड़ के समीप बुधवार की सुबह ट्रक और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग जख्मी हो गये.घटना के बाद कार में सवार दो लोग भाग गये. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेते हुए छानबीन शुरू कर दी.

मृतक की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमराव- दुलौर टोला निवासी सत्येंद्र यादव के रूप में की गयी. वहीं घायलों में पीरो थाना क्षेत्र के बसौरी गांव निवासी सह नाच पार्टी संचालक कन्हैया यादव, चरपोखरी थाना क्षेत्र के अमोरजा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह व कार चालक अंजनी कुमार उर्फ आशुतोष कुमार शामिल है.
जो चरपोखरी का रहने वाला है. घटना के बाद कन्हैया यादव और वीरेंद्र सिंह फरार हो गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ये सभी लोग चरपोखरी से किराये पर कार लेकर चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव शादी समारोह में गये हुए थे. लौटने के क्रम में सुढ़नी मोड़ के समीप कार और ट्रक की आमने- सामने टक्कर में सत्येंद्र सिंह की मौत हो गयी.
वहीं अन्य लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना को लेकर सत्येंद्र सिंह के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है. उनका कहना है कि उनकी हत्या हुई है और साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से सड़क दुर्घटना का नाम दिया जा रहा है.
इसको लेकर काफी देर तक पुलिस और मृतक के परिजनों के बीच नोक झोंक होती रही. पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने उदवंतनगर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पकड़े गये चालक ने पुलिस को बताया कि सभी लोग नशे में धूत थे और गाड़ी में हथियार भी था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सत्येंद्र यादव के शव पहुंचते ही पूरे गांव में पसरा मातम
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर सूंढनी मोड़ के समीप कार दुर्घटना में सेमराव दुलौर टोला निवासी रामाधार सिंह के पुत्र सत्येंद्र यादव की मौत की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव दुलौर टोला में सन्नाटा पसर गया.जैसे ही उनका शव गांव में पहुंचा तो पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
सत्येंद्र यादव के पिता व माता लालझारी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. बार-बार सत्येंद्र यादव के मृत शरीर से लिपट कर एक ही बात रट लगाये बैठे थे कि अब हम केकरा सहारे जियब ऐ हमार बबुआ. परिजनों के चीख-पुकार सुन आसपास खड़े लोगों की भी आंखें नम हो गयी. बताया जाता है कि सत्येंद्र यादव चार भाइयो में दूसरे स्थान पर थे. अब तक इन्होंने अपनी शादी नहीं की थी, जबकि इनके और भाइयों का शादी हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें