आरा/संदेश : भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के चिल्होस- रेपुरा गांव के समीप ट्रैक्टर के ट्रॉली से दबकर हुई ट्रैक्टर चालक की मौत से गुस्साये लोगों ने बुधवार को नासरीगंज- सकड्डी एसएच 81 पथ को चिल्हौस रेपुरा गांव के समीप जाम कर दिया. नेतृत्व भाकपा माले के बैनर तले मनोज मंजिल, जीतन चौधरी, भगवती चौधरी व राजेंद्र साह, भुनेश्वर साह, जयराम पासवान आदि के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं जमा होकर चिल्होस-रेपुरा गांव के शिव मंदिर के समीप मुआवजे की मांग कर रहे थे.
Advertisement
मुआवजे को लेकर जाम की सड़क
आरा/संदेश : भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के चिल्होस- रेपुरा गांव के समीप ट्रैक्टर के ट्रॉली से दबकर हुई ट्रैक्टर चालक की मौत से गुस्साये लोगों ने बुधवार को नासरीगंज- सकड्डी एसएच 81 पथ को चिल्हौस रेपुरा गांव के समीप जाम कर दिया. नेतृत्व भाकपा माले के बैनर तले मनोज मंजिल, जीतन चौधरी, भगवती […]
एसएच 81 पर बांस बल्ला लगाकर नासरीगंज-सकड्डी पथ को जाम कर एक करोड़ रुपये मुआवजा, रिंकू सिंह बड़गांव व अहिले निवासी ट्रैक्टर मालिक पर हत्या व शव को साजिश के तहत छुपाने के प्रयास में मुकदमा दर्ज करने, क्षेत्र में हो रहे बालू की अवैध खनन पर रोक लगाने, अवैध रूप से चलाये जा रहे बालू घाटो को रोकने सहित अन्य मांग कर रहे थे.
बाद में घटना की सूचना पाकर संदेश बीडीओ विंदु कुमार, सीओ बच्चा प्रसाद चौधरी, संदेश थानाध्यक्ष सुदेह कुमार, अजीमाबाद थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, पवना थानाध्यक्ष कांति रमन, चांदी थानाध्यक्ष कुंअर प्रसाद गुप्ता पहुंच कर जाम कर रहे माले कार्यकर्ताओं से कई चक्र बातचीत किया, लेकिन वार्ता असफल होने के कारण खबर लिखे जाने तक 3.30 बजे तक जाम को नहीं हटाया गया है.
4.15 बजे संदेश बीडीओ विंदु कुमार ने जाम हटवाने का प्रयास किया. लेकिन पुनः वार्ता असफल हो गया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर डटे रहे. मृतक पवना थाना क्षेत्र के पवार के बद्री टोला गांव का रहने वाला मंतोष कुमार बताया जाता है, जो वैजनाथ सिंह का पुत्र था. समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था.
ट्रैक्टर पलटने से दबकर युवक की मौत, चालक जख्मी
आरा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दर्शन छपरा गांव में बुधवार को ट्रैक्टर को पलट जाने से उसमें दबकर युवक की मौत हो गयी. वहीं चालक जख्मी हो गया. मृतक की पहचान दर्शन छपरा गांव निवासी पप्पू यादव के रूप में की गयी.
वहीं चालक आंशिक रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को लेकर चले गये. घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement