27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 वें लोस चुनाव में सबसे कम 35 प्रतिशत हुआ था मतदान

आरा : 15वीं लोकसभा का चुनाव नये परिसीमन के बाद हुआ था, जिसमें सबसे कम 35 प्रतिशत मतदान हुआ था. नये परिसीमन के बाद आरा लोकसभा क्षेत्र का पूरा स्वरूप बदल गया था, जहां पहले आरा लोकसभा क्षेत्र में सहार, संदेश, आरा, बड़हरा, मनेर तथा पाली विधानसभा क्षेत्र हुआ करते थे. वहीं नये परिसीमन के […]

आरा : 15वीं लोकसभा का चुनाव नये परिसीमन के बाद हुआ था, जिसमें सबसे कम 35 प्रतिशत मतदान हुआ था. नये परिसीमन के बाद आरा लोकसभा क्षेत्र का पूरा स्वरूप बदल गया था, जहां पहले आरा लोकसभा क्षेत्र में सहार, संदेश, आरा, बड़हरा, मनेर तथा पाली विधानसभा क्षेत्र हुआ करते थे.
वहीं नये परिसीमन के बाद आरा लोकसभा क्षेत्र में सिर्फ भोजपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र ही शामिल हैं. 15वें लोकसभा चुनाव के दौरान आरा लोकसभा क्षेत्र के मतदान में मतदाताओं में उत्साह नहीं दिखा था, जिसका नतीजा था कि उस चुनाव में 15 लाख 55 हजार 122 मतदाताओं में से पांच लाख 56 हजार 279 मतदाताओं ने वोट डाले थे. जो अब तक का सबसे कम मतदान का प्रतिशत 35.77 प्रतिशत रहा था.
वहीं 16वें लोकसभा चुनाव में स्वीप कोषांग द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चलाये गये मतदाता जागरूकता अभियान का सीधा-सीधा मतदान पर असर देखने को मिला, जिसका नतीजा रहा की 16वें लोकसभा चुनाव में एक बारगी 13 प्रतिशत मतदान में इजाफा दर्ज किया गया. यानी जहां 15वें लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 35.77 था. वहीं 16वें में 48.98 प्रतिशत पर जा पहुंचा.
2014 के लोकसभा चुनाव में आरा लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 24 हजार 515 मतदाताओं में से आठ लाख 93 हजार 213 मतदाताओं ने वोट डाले थे. 15 वें और 16 वीं लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत के मामले में अबतक के हुए लोकसभा चुनाव में सबसे न्यूनतम मतदान का प्रतिशत था. फिर भी दोनों चुनावों में एनडीए प्रत्याशी को ही विजय श्री प्राप्त हुई थी.
15वें लोकसभा चुनाव 2009 में जदयू के प्रत्याशी मीना सिंह ने लोजपा प्रत्याशी रामकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह को हराया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राज कुमार सिंह ने राजद प्रत्याशी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को एक लाख 35 हजार 270 मतों के अंतर से पराजित किया था.
17 वें लोकसभा चुनाव में भी बढ़ सकता है मतदान का प्रतिशत : 17वें लोकसभा चुनाव में भी मतदान के प्रतिशत में इजाफा होने की संभावनाएं दिख रही हैं.
क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में स्वीप कोषांग द्वारा चलाये गये मतदाता जागरूकता अभियान का चुनाव में असर दिखा था, जिसके कारण 15वें लोकसभा चुनाव से 16वें लोकसभा चुनाव में 13 प्रतिशत मतदान अधिक हुआ था. जो इस बार भी 16 वें लोकसभा चुनाव से भी अधिक मतदाता जागरूकता अभियान के प्रयास से मतदान प्रतिशत होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें