आरा : आसन्न लोकसभा चुनाव की अधिसूचना महज दो-तीन दिनों में जारी होने का अनुमान है. ऐसे में आयोग ने एक बार फिर 26 फॉर्म के प्रारूप में बदलाव किया है. इस बदलाव के साथ ही चुनावी दंगल में भाग आजमाइश करनेवाले प्रत्याशियों को अब दो शपथ पत्र देने के बदले एक ही पर काम निबट जायेगा
. प्रत्याशी को नामांकन पत्र दाखिल करते समय नये 26 फॉर्म प्रारूप में सिर्फ एक शपथ पत्र देना होगा. जिला निर्वाचन कार्यालय नामांकन दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व नामांकन प्रपत्र की तैयारी में जुट गया है. वहीं संशोधित 26 फॉर्म प्रारूप को भी छपवाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
सूत्रों की मानें तो आयोग अधिसूचना सात मार्च तक कर सकती है. इसको ध्यान में रखकर प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी में तेजी लायी गयी है. वहीं दूसरी ओर जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार ने कोषांगों द्वारा लोकसभा चुनाव कार्य में तेजी लाने को लेकर आवश्यकता के अनुरूप पदाधिकारियों और कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित कर दी है.
जिला वाहन कोषांग में ससमय कार्यों के निष्पादन को लेकर डीएम ने पदाधिकारी के रूप में आत्मा के सहायक निदेशक राणा राजीव, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अंजली कुमार, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी मदन नारायण सिंह, डीआरपी एमडीएम अभिषेक कुमार, प्रोग्राम पदाधिकारी प्रीतम कुमार, प्रोग्राम पदाधिकारी कृष्ण मुरारी गुप्ता, सहायक अभियंता राजेश रंजन, सहायक निदेशक खनन प्रमोद कुमार, एएसपी अभियान नितिन कुमार, एमवीआइ विनोद कुमार, उत्पाद निरीक्षक योगेश कुमार तथा मधुकर श्रीवास्तव की प्रतिनियुक्ति की है.
वहीं कर्मी के रूप में उक्त कोषांग में कर्मी के रूप में लिपिक राम कुमार, कृष्णा चौधरी, संजय कुमार, दिनेश कुमार, इम्तियाज अहमद, अरिवंद प्रसाद सहित दो दर्जन लिपिक शामिल हैं. इसी प्रकार से सभी कोषांगों में पदाधिकारियों और लिपिकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.