Advertisement
आरा से रांची के लिए ट्रेन चलने से खुशी
आरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली एनडीए सरकार के विकास में एक कड़ी और जोड़ते हुए भारत सरकार ने आरा के लोगों को फिर से एक बड़ी सौगात दी है. आरा रेलवे स्टेशन से सीधे रांची तक साप्ताहिक रेल सेवा चालू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. इतिहास में पहली बार आरा […]
आरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली एनडीए सरकार के विकास में एक कड़ी और जोड़ते हुए भारत सरकार ने आरा के लोगों को फिर से एक बड़ी सौगात दी है. आरा रेलवे स्टेशन से सीधे रांची तक साप्ताहिक रेल सेवा चालू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है.
इतिहास में पहली बार आरा से रांची तक डायरेक्ट ट्रेन सुविधा के अलावा केंद्रीय मंत्री व आरा के स्थानीय सांसद राज कुमार सिंह ने दो अन्य खुशियों की सौगात आरा के लोगों को दी. स्टेशन पर 20 फुट चौड़ा उपरिगामी पुल, प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर स्वचालित सीढ़ी और प्लेटफॉर्म पर लाइट की उत्तम व्यवस्था का भी उद्घाटन किया.
पाकिस्तान को सबक सिखाने में भारत सक्षम : स्थानीय सांसद ने सीमा पर तनाव की स्थिति के बारे में बोलते हुए कहा कि आजकल खुशी का दिन है. हमने सीमा पार पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में हवाई हमले किये हैं.
पाकिस्तान पर हमला यह बहुत बड़ा ऐतिहासिक कदम था. बार-बार पाकिस्तान आतंकवादियों को भेजकर कायराना हमले करवाता था. उसका जवाब देना बहुत आवश्यक था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनिश्चित किया कि हम एक के बदले दो मारेगें. आज का भारत एक नया और मजबूत भारत है.
ट्रेन सेवा शुरू होने के साथ सपना हुआ सकार : मंत्री
केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शुरू से ही मेरी अभिलाषा रही थी कि आरा से कोई नयी ट्रेन यात्री सुविधाओं के लिए खुले, जिसको लेकर आरा से पटना और आरा से सासाराम के लिए नयी ट्रेन परिचालन सेवाओं को शुरू किया गया लेकिन फिर भी मेरी इच्छा थी कि अब आरा से झारखंड के लिए कोई ट्रेन यात्रियों के लिए खुलनी चाहिए और आज यह सपना सच हुआ.
रेलमंत्रालय खासकर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने आरा के लोगों के लिए बहुत बड़ा काम किया है. आरा स्टेशन पर मेंटेनेंस की सुविधा उपलब्ध हो जाने पर मैं इस ट्रेन को साप्ताहिक से नियमित करने का काम करूंगा. आरा और बक्सर के लोगों को अब रांची जाने के लिए पटना से ट्रेन पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पिछले वर्ष हुआ था शिलान्यास
वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहे आरा के रेलवे स्टेशन के अब दिन बहुरेंगे. बता दें कि पिछले साल 2018 में भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 26.62 करोड़ की लागत से पूरी होनेवाली कई योजनाओं का शिलान्यास भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह की उपस्थिति में किया था. नयी ट्रेन गाड़ी संख्या 18639/18640 आरा-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस सासाराम, गया, कोडरमा, बोकारो रुकते हुए रांची तक कि दूरी तय करेगी. इस ट्रेन में सात स्लीपर, छह जनरल जबकि एक वातानुकूलित बॉगी से रहेगी.
पहले दिन 17 यात्रियों ने रांची के लिए कटाया टिकट
आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में पहली बार यात्रा करने को लेकर शुक्रवार को आरा रेलवे स्टेशन से रांची जाने के लिए 17 यात्रियों ने टिकट कटाई है. वातानुकूलित बोगी में यात्रा करने को लेकर आठ यात्रियों ने टिकट ली थी. जबकि स्लीपर क्लास में यात्रा करने के लिए नौ यात्रियों ने टिकट ली है.
वहीं अन्य स्टेशनों से भी आज यात्रियों ने आरा-रांची एक्सप्रेस में पहली बार यात्रा करने के लिए टिकट ली है. आरा में वासिंगपीट का निर्माण कार्य संपन्न होने तक आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का मेंटनेंस कार्य रांची के मुरी में संपन्न होगा. आरा में वासिंगपीट बनने के बाद ट्रेन का मेंटनेंस कार्य आरा में ही होगा. बता दें कि आनेवाले समय में आरा स्टेशन से और भी कई सुविधाओं का लाभ रेल यात्री उठायेंगे.
नये रूप में दिखेगा आरा रेलवे स्टेशन, 26.62 करोड़ की योजनाओं का काम है जारी स्टेशन पर चार प्लेटफॉर्मों का निर्माण का काम चल रहा है. स्टेशन का मुहाना दोनों तरफ हो गाया. कोच के रखरखाव के स्पेशल लाइन का निर्माण, दोनों तरफ टिकट घर का निर्माण, कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण, दोनों तरफ बाइक पार्किंग भवन का निर्माण, आरसी बाउंड्रीवाल का निर्माण, आरसीसी पक्का नाली का निर्माण, नये प्रस्तावित प्लेटफॉर्म संख्या चार पर यात्रियों को बैठने के लिए बेंच, शेड एवं अन्य यात्री सुविधाओं का निर्माण का काम तेजी से चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement