14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनेट की बैठक को लेकर छात्रों ने किया था हंगामा

आरा : वीर कुंवर सिंह विवि परिसर में गुरुवार को सीनेट की बैठक काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुई. सीनेट की बैठक को लेकर विरोध कर रहे छात्र नेताओं पर पुलिस को हल्की लाठियां भी चटकानी पड़ीं. जबकि छात्र संगठन के नेता अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और हंगामा करते रहे. पुलिस को ऐहतियात के […]

आरा : वीर कुंवर सिंह विवि परिसर में गुरुवार को सीनेट की बैठक काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुई. सीनेट की बैठक को लेकर विरोध कर रहे छात्र नेताओं पर पुलिस को हल्की लाठियां भी चटकानी पड़ीं. जबकि छात्र संगठन के नेता अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और हंगामा करते रहे. पुलिस को ऐहतियात के तौर पर छात्र नेताओं को लाठी चार्ज कर हिरासत में लेना पड़ा.
बाद में उन्हें मुचलका भरकर छोड़ दिया गया. बता दें कि इस मामले में लगभग सैकड़ों छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बतादें कि 23 जनवरी को सीनेट की बैठक थी. बैठक में छात्र संगठन के नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर जमकर तांडव मचाया था. बवाल के बाद बैठक रद्द कर दी गयी थी.
अगली बैठक को लेकर पुलिस ने पहले से ही धारा 107 तथा निषेधज्ञा लागू कर दिया था. सीनेट की बैठक गुरुवार को जैसे ही शुरू हुई. आइसा के छात्र नेताओं ने इसका विरोध करते हुए विवि परिसर का मुख्य द्वार तोड़ कर अंदर घुस गये जिसके बाद पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ीं.
इस दौरान एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं को शहीद भवन के समीप से ही गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि पूरे विवि परिसर में धारा 144 लागू था. उसके बावजूद छात्र नेताओं ने जमकर तांडव मचाया. पूरा विवि परिसर पुलिस छावनी में तब्दील था. बाद में हिरासत में लेने के बाद सीनेट की बैठक शुरू कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें