पीरो : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरो जगदीशपुर पथ पर देचना बाल के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर शंकर कुमार नामक पांच वर्षीय बच्चा जख्मी ही गया.
देचना बाल निवासी जगदीश मुसहर का पुत्र शंकर सड़क पार कर रहा था तभी तेज गति से आ रहे एक वाहन की चपेट में आ गया. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया. मौके पर पहुंचे पीरो थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. बच्चा आरा में भर्ती है.