आरा : भोजपुर का एकमात्र अस्पताल जिसे आइएसओ से नवाजा गया है. वह इन दिनों खुद ही बीमार चल रहा है. आलम यह है कि प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की लापरवाही के कारण बवाल और घटनाएं हो रही हैं, जिसके कारण पूरा स्वास्थ्य महकमा बदनाम हो रहा है. मंगलवार को प्रसव कराने आयी एक महिला को जमीन पर लिटाकर ही सदर अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया गया. हालांकि जैसे ही इसकी खबर अस्पताल प्रशासन को मिली. अस्पताल प्रशासन के हाथ और पैर फूलने लगे.
अस्पताल अधीक्षक ने पल्ला झाड़ते हुए दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. बता दें कि पीरो थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी रोहित राज की पत्नी मीरा देवी को प्रसव पीड़ा हुई थी. मंगलवार की सुबह उसे परिजन सदर अस्पताल लाये थे, जहां जमीन पर लिटाकर ही उसका इलाज शुरू कर दिया गया. अभी हाल ही में कुछ दिन पहले सदर अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक नवजात की मौत हो गयी थी. इस संबंध में सदर अस्पताल के अधीक्षक सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.