आग लगने के बाद चारों तरफ मची अफरा-तफरी, लोग हुए बदहवास
Advertisement
124 परिवारों के घर जले
आग लगने के बाद चारों तरफ मची अफरा-तफरी, लोग हुए बदहवास आठ बकरियां और अन्य मवेशियों की झुलसने से हुई मौत आश्वासन की घुट्टी पिलाने पहुंचे अधिकारी शाहपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के जेवइनिया गांव में सोमवार की देर रात हुई अगलगी की घटना में 124 परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया. आग में […]
आठ बकरियां और अन्य मवेशियों की झुलसने से हुई मौत
आश्वासन की घुट्टी पिलाने पहुंचे अधिकारी
शाहपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के जेवइनिया गांव में सोमवार की देर रात हुई अगलगी की घटना में 124 परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया. आग में जलने की वजह से कई मवेशियों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरीके से आग पर काबू पाया जा सका. पीड़ित परिवार के लोगों के सामने खाने-पीने का संकट पैदा हो गया है, क्योंकि लोगों के घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम आग ने ऐसा तांडव किया कि महज तीन घंटों के भीतर ही गांव के 124 परिवारों के घर जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया. आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि इसे बुझाने की हिम्मत लोग नहीं जुटा पा रहे थे. आगलगी की घटना इतनी अचानक हुई कि लोग कुछ समझ पाते एक साथ कई झोंपड़ियां आग की चपेट आ गयी, जिसमें कुछ मवेशी भी जल गये.
आग ने बेटी शादी के अरमान पर भी फेरा पानी : जेवइनिया गांव के रहने वाले परशुराम की बेटी की शादी 5 मई को ही होने वाली थी. बेटी की शादी के लिए पूरी जिंदगी की कमाई ईकट्ठा करके उन्हों ने रखा था, लेकिन आग में सबकुछ जलने से बेटी की बेहतर तरीके से शादी करने के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. 8 बकरियां भी झुलसकर मर गई. शाहपुर अंचलाधिकारी स्वेताभ वर्मा ने प्रत्येक अग्नि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत के तौर पर तीन हजार रुपये नगद तथा पालीथिन सीट दिया गया. सीओ ने बताया कि शेष राशि का चेक प्रत्येक प्रभावित परिवार को दिया जायेगा.
कारनामेपुर व बहोरनपुर में दमकल रखने की विधायक ने की मांग : शाहपुर. दामोदरपुर पंचायत के जवइनिया गांव में अग्नि पीड़ितों से विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी ने मुलाकात कर उनके आगलगी से हुई क्षति की जानकारी ली. प्रशासन द्वारा दिये गए राहत के बारे में उन्होंने पूछताछ की. उन्होंने दमकल गाड़ी को शाहपुर के कारनामेपुर या बहोरनपुर ओपी में रखे जाने की मांग प्रशासन से की. वहीं भाजपा नेता भुअर ओझा भी अग्नि पीड़ित परिवार को ढ़ाढस बांधते हुए कहा कि प्रशासन से उनकी क्षति की भारपाई करवाई जायेगी. सीओ स्वेताभ वर्मा ने भाजपा नेता सहित जनप्रतिनिधियों के सामने ही सभी 124 अग्नि प्रभावित परिवारों को तीन-तीन हजार रुपये नगद दिया गया, जिसमे पंचायत के उपमुखिया देवनाथ तिवारी,भाजपा युवा अध्यक्ष अंकित पांडेय, सचिव चंदन पांडे, गोनू पांडेय, कर्मचारी राजेश कुमार सहित अन्य रहे.
शाहपुर. अंचल कार्यालय द्वारा सहजौली, भरौली पंचायत के 18 अग्निपीड़ितों को 6800 रुपये का चेक दिया गया. मौके पर विधायक राहुल तिवारी, सरपंच बिनोद मिश्र तथा मुखिया प्रतिनिधि राजेश मिश्र उपस्थित थे. वही प्रखंड की सहजौली पंचायत के सहजौली डेरा गांव के अग्निपीड़ित परिवारों के बीच पंचायत की मुखिया सकुंती देवी तथा उनके पति तेजनारायण पासवान द्वारा साड़ी, धोती तथा लुंगी का वितरण किया गया. साथ ही सोमवार की दोपहर में लगी आग में झुलसकर मरनेवाली कुमकुम कुमारी के परिजन को मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि दी गयी.
रात के अंधेरे में अपनों की खोज में चीख रहे थे बच्चे व बूढ़े : प्रत्यक्षदर्शी परशुराम ने बताया कि आग लगने के बाद गांव में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी. लोग घर छोड़कर बाहर भागने लगे. महिलाएं एवं छोटे-छोटे बच्चे रोते बिलखते परिजन के तलाश में इधर-उधर भागने चिल्लाने लगे. रात में अंधेरा होने की वजह से लोगों को कुछ दिख नहीं रहा था. लोग अपना घर छोड़कर जान बचाने के लिए भाग रहे थे, लेकिन जो लोग चलने-फिरने में लाचार थे. उनकों लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement