घटना . उदवंतनगर प्रखंड के जैतपुर गड़हा गांव की वारदात, पुलिस छानबीन में जुटी
शिवरात्रि के मौके पर मेला घूमने गया था युवक
पांच-छह की संख्या में बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
आरा : भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड के जैतपुर गड़हा गांव में मंगलवार को शिवरात्रि के मौके पर मेला घूमने गये मैट्रिक के छात्र को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी. मेला में गोली चलने से भगदड़ मच गयी. गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले. गोली लगने से जख्मी युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी युवक विकास कुमार बताया जाता है, जो भुपौली गांव निवासी श्रीराम सिंह का पुत्र है. जख्मी युवक की मां सक्रांति देवी सोनपुरा पंचायत की सरपंच है. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी लेकिन तब तक बदमाश भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि विकास अपने दोस्तों के साथ गड़हा मेला घूमने गया था.
इसी बीच मेले की भीड़ में पांच-छह बदमाशों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी. गोली सरपंच पुत्र के पैर में लगी है. गोली मारने के बाद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए वहां से बाइक से भाग निकले. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है. सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गयी. इस संबंध में उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जख्मी के बयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
गोली चलते ही इधर-उधर भागने व चीखने-चिल्लाने लगे लोग : लंगट धाम मेला में गोली चलते ही भगदड़ मच गयी. गोली मार कर अपराधी भागने लगे तो मेले में पहुंचे लोग की चीखते- चिल्लाते इधर- उधर भागने लगे. इस दौरान गिरने से कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आयी है. बाइक से भाग रहे अपराधियों से बचने के लिए भी लोग इधर- उधर भाग रहे थे. मेले में पुलिस की भी व्यवस्था नहीं थी.
घटना को लेकर हो रही हैं कई तरह की चर्चाएं : युवक को गोली मारे जाने के बाद दबी जुबा से कई तरह की चर्चाएं हो रही है. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नही है. बताया जा रहा है कि युवक विकास ट्यूशन पढ़ने उदवंतनगर गया हुआ था. पढ़कर घर लौटा और गड़हा मेला घूमने के लिए चला गया.
इस वर्ष देने वाला है मैट्रिक की परीक्षा
मैट्रिक की परीक्षा को लेकर गोली लगने से घायल युवक तैयारी में जुटा है. इसी वर्ष उसकी मैट्रिक की परीक्षा है. वह उदवंतनगर रामजानकी हाईस्कूल का छात्र है. युवक के अनुसार उसका झगड़ा किसी से नहीं था, लेकिन बदमाशों में उसके स्कूल के छात्र के भी होने की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सूत्रों की माने तो युवक ने पुलिस को बताया है कि पूर्व में एक लड़के से उसका झगड़ा हुआ था. शायद इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.
युवक ने बताया कि हथियारबंद बदमाश गड़हा गांव के ही रहने वाले है.
प्रेम प्रसंग की भी हो रही है चर्चा
घटना को अंजाम देने वाले बदमाश गड़हा गांव के ही रहने वाले बताये जाते है. घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. हालांकि प्रेम-प्रसंग की भी चर्चा जोरों पर है. इस बिंदु पर भी पुलिस छानबीन कर रही है, जबकि जख्मी के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.
हाल जानने सदर अस्पताल पहुंचे राजद नेता
उदवंतनगर. सोनपुरा पंचायत के सरपंच पुत्र का हाल जानने राजद के प्रखंड अध्यक्ष बीरबल यादव सदर अस्पताल पहुंचे. यादव ने घायल किशोर को देखा तथा ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों से स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली. साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाया.
