आरा:बिहार के आरामें पीरो थाना क्षेत्र के आरा- सासाराम स्टेट हाइवे पर गटरिया पुल के समीप गुरुवार की देर रात अनियंत्रित होकर नहर में कार के पलट जाने से उसमें सवार एक की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतक की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मुहल्ला निवासी नीरज कुमार के रूप में की गयी. वहींघायलों में डब्ल्यू कुमार, विजय कुमार व प्रकाश कुमार शामिल हैं. सभी लोग आरा के पकड़ी मुहल्ले के बताये जाते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
बताया जा रहा है कि आरा शहर के पकड़ी मुहल्ला निवासी नीरज कुमार अपने तीन अन्य साथियों के साथ कार द्वारा कहीं से वापस आरा लौट रहे थे, तभी पीरो से तीन किलोमीटर दूर आरा- सासाराम स्टेट हाइवे पर गटरिया पुल के पास सड़क पर तीखा मोड़ होने के कारण उनकी तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर नहर में गिर पड़ी, जिससे कार में सवार चारों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना की खबर मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे पीरो थाना प्रभारी जनमेजय राय ने तत्काल सभी जख्मी लोगों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही नीरज कुमार ने दम तोड़ दिया. अन्य तीन युवकों का इलाज सदर अस्पताल, आरा में चल रहा है.