आरा : वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इससे संबंधित पत्र राजभवन को फैक्स और पोस्ट के माध्यम से भेज दिया है. कुलपति के इस्तीफे की खबर जैसे ही वायरल हुई, विवि से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों, प्राचार्य व छात्र नेताओं का जमावड़ा आवास पर लगना शुरू हो गया.
सभी कुलपति के इस फैसले से हतप्रभ थे. आखिरकार क्या वजह हुई कि कुलपति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. शांत स्वभाव के कुलपति के जेहन में कौन-सी बातें थीं कि कुलपति को अचानक इस्तीफा देना पड़ा. हालांकि एक बात यह भी है कि गत दिनों विवि रसयानशास्त्र विभाग में आयोजित सेमिनार के दौरान कुलपति प्रो मुमताजुद्दीन ने इस संबंध में कुछ कहते हुए अपनी बातों को रोक दिया था. उस वक्त ही स्पष्ट हो गया था कि आनेवाले दिनों में कुलपति कोई निर्णय ले सकते हैं. हालांकि बीच में सबकुछ सामान्य