आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहां ओपी अंतर्गत रामपुर गांव में बिजली की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह झुलस गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतका सुनीता देवी बतायी जाती है जो रामपुर गांव निवासी स्व अशोक कुमार सिंह की पत्नी है. घटना के बाद घर में अफरातफरी मच गयी. बताया जा रहा है कि महिला घर में काम कर रही थी, तभी बिजली तार की चपेट में आ गयी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी.
स्थानीय लोगों की सहायता से उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों को मृत घोषित करने के बाद शव को लेकर चले गये. बाद में सूचना पाकर धोबहां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. मृतका के पति की मौत पहले ही हो चुकी है. मृतका के तीन पुत्र है. मां की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है.