28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रद्द रहेंगी 28 ट्रेनें

लखनऊ रेलमंडल के सुल्तानपुर रेलखंड पर होगा कार्य 10 दिनों तक रद्द रहेंगी हावड़ा-अमृतसर बनारस एक्सप्रेस आरा : उत्तर रेलवे के लखनऊ रेलमंडल के तहत आनेवाले हैदरगंज- चौबीसी- अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर होनेवाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रेलवे ने 28 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं फरक्का व श्रमजीवी एक्सप्रेस को पूर्व […]

लखनऊ रेलमंडल के सुल्तानपुर रेलखंड पर होगा कार्य

10 दिनों तक रद्द रहेंगी हावड़ा-अमृतसर बनारस एक्सप्रेस
आरा : उत्तर रेलवे के लखनऊ रेलमंडल के तहत आनेवाले हैदरगंज- चौबीसी- अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर होनेवाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रेलवे ने 28 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं फरक्का व श्रमजीवी एक्सप्रेस को पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार में कंट्रोल कर चलाया जायेगा. ट्रेनों के बेहतर संचालन के लिए रेलवे द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है. इसके कारण गत वर्ष से अबतक कई बार ट्रेनों को रद्द व शॉर्ट टर्मिनेट किया जा चुका है. रेलवे की ओर से जारी किये गये बयान के मुताबिक 25 नवंबर से लेकर पांच दिसबंर के बीच 13050 डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.
इसी तरह अप में हावड़ा से आनेवाली रैक को 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक कैंसिल किया गया है. इन ट्रेनों के रद्द होने की वजह से यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ेगी. चार माह पहले लाइन में लगकर टिकट लेनेवाले लोगों को अब लाइन में लगकर टिकट कैंसिल करवानी पड़ रही है. एक दिसंबर से कंट्रोल कर चलेगी श्रमजीवी व फरक्का: एक से चार दिसंबर तक 12391 अप राजगीर-नयी दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस एवं 28 नवंबर को माल्दा से आनेवाली अप फरक्का एक्सप्रेस को भी 60 मिनट तक कंट्रोल किया जायेगा.
को कंट्रोल कर चलेगी. इस ट्रेन को पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार में 60 मिनट तक कंट्रोल किया जायेगा.
अप में इन तिथियों को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस हावड़ा से 28 नवंबर 1 व 2 दिसंबर, 12369 कुंभ एक्सप्रेस हावड़ा से 29, 30 नवंबर व दो व तीन दिसंबर को कैंसिल रहेगी. 13119 सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस 30 नवंबर, 13239 पटना-कोटा 1 दिसंबर व 4 दिसंबर को, 13257 अप जनसाधारण 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक 13413 अप फरक्का एक्सप्रेस 30 नवंबर व दो दिसबंर को रद्द रहेंगी. 22355 अप पाटलिपुत्रा-चंडीगढ़ 26, 29 नवंबर व तीन दिसंबर अपने चलने के शुरुआती स्टेशनों से नहीं चलेगी.
डाउन में इन तिथियों को रद्द रहेगी
12328 देहरादून-हावड़ा उपासना 2 दिसंबर, 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी 30 नवंबर, तीन व चार दिसंबर, 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 30 नवंबर, एक, तीन व चार दिसंबर को रद्द रहेगी. 13050 अमृतसर-हावड़ा बनारस एक्सप्रेस 25 नंवबर से पांच दिसंबर तक, 13120 दिल्ली-सियालदह दो दिसंबर को नहीं चलेगी. 13240 कोटा-पटना दो व पांच दिसंबर, 13258 डाउन आनंद विहार दानापुर जनसाधरण 26 नवंबर से पांच दिसंबर तक रद्द रहेंगी. 13414 दिल्ली-माल्दा टाउन फरक्का दो व चार दिसंबर को, 23256 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र 27, 30 नवंबर व चार दिसंबर को नहीं चलेगी.
ये सभी गाड़ियां इन तिथियों को अपने प्रारंभिक स्टेशनों से ही नहीं चलेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
लखनऊ डिवीजन में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर इन ट्रेनों को रद्द किया गया है. कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनें चलने लगेगी.
राजेश कुमार, मुख्य सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर जोन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें