वेतन शुरू करने के लिए 40 हजार ले रहे थे रिश्वत
Advertisement
घूस लेते कार्यपालक पदाधिकारी धराये
वेतन शुरू करने के लिए 40 हजार ले रहे थे रिश्वत बिक्रमगंज (रोहतास) : पटना से गयी निगरानी की टीम ने गुरुवार की रात 7:45 बजे नगर पर्षद के कार्यपालक अभियंता सुरेश राम को उनके आवास से 40 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम कार्यपालक अभियंता को पटना लेकर चली […]
बिक्रमगंज (रोहतास) : पटना से गयी निगरानी की टीम ने गुरुवार की रात 7:45 बजे नगर पर्षद के कार्यपालक अभियंता सुरेश राम को उनके आवास से 40 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम कार्यपालक अभियंता को पटना लेकर चली गयी. जानकारी के अनुसार, नगर पर्षद कार्यालय में पहले कार्यरत कर्मचारी गणेश राम से 40 हजार रुपया घूस ले रहे थे. जानकारी के अनुसार, सहायक टैक्स दारोगा गणेश राम की टैक्स दारोगा के पद प्रोन्नति हुई थी. लेकिन इसका वेतन शुरू नहीं हुआ था. इसका वेतन भुगतान करने के लिए कार्यपालक अभियंता सुरेश राम के बीच लेन-देने का मामला तय हुआ.
इसके बाद वह घूस के 40 हजार देने उनके घर गया था, जहां निगरानी की टीम ने छापेमारी कर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, गणेश राम ने इस मामले की शिकायत पटना में निगरानी विभाग के अधिकारियों से की थी. निगरानी की टीम ने इसकी जांच की, जिसमें मामला सही पाया गया. इसके बाद जाल बिछा कर निगरानी की टीम ने कार्यपालक अभियंता को पकड़ लिया. गिरफ्तार कार्यपालक अभियंता सुरेश राम तीन साल पहले बिक्रमगंज में आये थे. इनके पास नोखा नगर पंचायत का भी प्रभार था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement