ठेकेदार कक्कू की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित है प्रशांत उर्फ भोलू
आरोपितों के खिलाफ कुर्की- जब्ती का आदेश
आरा : ठेकेदार कृष्णरंजन पांडेय उर्फ कक्कू पांडेय की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित प्रशांत कुमार उर्फ भोलू से पूछताछ शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को 24 घंटे के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी. इस मामले में देर रात तक एसपी, डीएसपी तथा अनुसंधानकर्ता पूछताछ करते रहे. हालांकि अब तक कोई क्लू हासिल नहीं हुआ. भोलू से घटना के समय मौजूद लोगों के बारे में जानकारी ली तथा उसकी पहचान भी करायी गयी. मोबाइल का सीडीआर और नंबर की जांच भी करायी गयी.
घटना कैसे हुई इसको लेकर पुलिस क्रॉस वेरिफिकेशन कर जानकारी हासिल की है, जिसको गोपनीय तरीके से पड़ताल की जा रही है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. हालांकि चार अन्य आरोपितों के खिलाफ कुर्की- जब्ती का आदेश मिल चुका है. इनमें चंदवा निवासी लंबु तिवारी के घर की कुर्की- जब्ती की गयी. आरोपित से पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जिसको लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. बता दें कि ठेकेदार कक्कू पांडेय की हत्या के मामले में उनकी पत्नी रश्मि पांडेय द्वारा प्रशांत कुमार उर्फ भोलू सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में बढ़ती पुलिस दबिश के कारण प्रशांत उर्फ भोलू ने कोर्ट में सरेंडर किया था.
