31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशितों ने तीन घंटे तक मचाया उत्पात

आक्रोश . बेकाबू भीड़ ने बस में की तोड़-फोड़ और पुलिस जीप का शीशा तोड़ा कोइलवर/चांदी : कोल्हरामपुर के समीप घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में जुट कर हो हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशितों ने सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर आगजनी की और प्रशासन के विरोध में नारे लगाने लगे.आक्रोशितों […]

आक्रोश . बेकाबू भीड़ ने बस में की तोड़-फोड़ और पुलिस जीप का शीशा तोड़ा

कोइलवर/चांदी : कोल्हरामपुर के समीप घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में जुट कर हो हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशितों ने सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर आगजनी की और प्रशासन के विरोध में नारे लगाने लगे.आक्रोशितों ने तीन घंटे तक तक उत्पात मचाया. घटना को अंजाम देने के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़फोड़ की तो पुलिस जीप का शीशा भी तोड़ दिया.
सीमा विवाद में फंसी रही दो थानों की पुलिस : ग्रामीणों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना के बाद बड़हरा थाना मौके पर पहुंची और सीमा क्षेत्र अपना न होने की बात कह लौट गयी. बाद में कोइलवर थाने की पुलिस ने भी अपना सीमा क्षेत्र न होने की बात कह पल्ला झाड़ लिया.
ग्रामीण जब आक्रोशित हुए, तब दोबारा पुलिस की गाड़ी पहुंची, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ दिया और बड़हरा थाने की जिप्सी पर पथराव कर उसका शीशा फोड़ दिया. पथराव में दो जवानों के चोटिल होने की बात भी सामने आयी. आक्रोशितों ने मिनी बस का शीशा भी फोड़ दिया व उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.
विधायक की पहल पर पहुंचे अधिकारी : घटना की सूचना पाते ही बड़हरा विधायक सरोज यादव मौके पर पहुंचे व पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया. साथ ही प्रशासनिक स्तर पर मिलनेवाली मदद के लिए हर संभव प्रयास का दिलासा दिया. विधायक ने मौके से ही जिलाधिकारी को फोन कर घटना से अवगत कराया और ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों को भेजने को कहा. बाद में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार,
सर्किल पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर गुप्ता, बड़हरा प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश सिंह, बड़हरा बीडीओ विजय कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी सुमित कुमार, कोइलवर बीडीओ सुलेखा कुमारी, पुअनि उमाशंकर झा दल-बल सहित पहुंचे. मौके पर बड़हरा के बबुरा पूर्वी पंचायत के मुखिया अरुण कुमार राय और राजपुर पंचायत के मुखिया अर्जुन सिंह भी पहुंचे और लोगों को समझा- बुझा कर जाम हटवाया.
लोहारी का काम कर घर चलाता था गौतम : चार भाइयों में दूसरे नंबर का गौतम पहले झारखंड में मजदूरी करता था लेकिन हाल के दिनों में वह घर पर ही रह कर लोहारी का काम करता था, जिससे घर के खर्चे में हाथ बंटा सके. गौतम के पिता रामचंद्र शर्मा का देहांत अभी डेढ़ साल पहले ही हुआ था. पहले पिता और अब भाई के असमय काल कवलित ही जाने पर तीन बहनों में सबसे छोटी ज्योति सदमे में कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थी. भाई की मौत ने उसे सदमे में ला दिया था.
आखिर भाई ने ज्योति की शादी धूमधाम से कर उसे ससुराल भेजने का वादा जो किया था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. मालूम हो कि गौतम की तीन बहनों में दो की शादी हो चुकी थी, जबकि ज्योति सबसे छोटी थी.
विधायक की पहल पर पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना पाते ही बड़हरा विधायक सरोज यादव मौके पर पहुंचे व पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया. साथ ही प्रशासनिक स्तर पर मिलनेवाली मदद के लिए हर संभव प्रयास का दिलासा दिया. विधायक ने मौके से ही जिलाधिकारी को फोन कर घटना से अवगत कराया और ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों को भेजने को कहा. बाद में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, सर्किल पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर गुप्ता, बड़हरा प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश सिंह,
बड़हरा बीडीओ विजय कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी सुमित कुमार, कोइलवर बीडीओ सुलेखा कुमारी, पुअनि उमाशंकर झा दल-बल सहित पहुंचे. मौके पर बड़हरा के बबुरा पूर्वी पंचायत के मुखिया अरुण कुमार राय और राजपुर पंचायत के मुखिया अर्जुन सिंह भी पहुंचे और लोगों को समझा- बुझा कर जाम हटवाया.
तीन घंटे की मशक्कत व मुआवजे के बाद हटा जाम
तीन घंटे तक चले जाम व अफरा-तफरी के माहौल के बाद विधायक व पदाधिकारियों की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. विधायक की पहल पर कोइलवर बीडीओ सुलेखा कुमारी द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये दिये गये, वहीं कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत तीन हजार रुपये पीड़ित परिवार को दिये गये.
दो महीने में दर्जन भर सड़क दुर्घटनाएं
ग्रामीणों का कहना था कि दो महीनों में दर्जन भर सड़क दुर्घटनाएं इस सड़क पर हो चुकी है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इसकी रोकथाम के लिए कोई कारगर उपाय नहीं किया जा रहा. वहीं उनका कहना था कि जिस बस से आज यह दुर्घटना हुई है उसी बस ने दो सप्ताह पहले भी इसी सड़क पर राहगीर को ठोकर मार दी थी. ग्रामीण तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की बात कह रहे थे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
परिवार में मची चीख-पुकार
क्षण भर पहले दरवाजे पर बैठे गौतम की सड़क दुर्घटना में मौत पर सहसा किसी को यकीन नहीं हुआ. परिवार के लोग गांववालों के साथ दौड़ लगा जब तक सड़क पर पहुंचते गौतम की मौत हो चुकी थी. बेटे के शव को देखते ही मां राजकुमारी गश खाकर गिर पड़ी. वहीं छोटी बहन ज्योति को जैसे काठ मार गया. चाचा रामदयाल शर्मा और रामरूप शर्मा बिलखते हुए सड़क किनारे बैठ भाग्य को कोस रहे थे.
अभी पल भर पहले दरवाजे पर बैठा गौतम तुरंत आने को कह घर से निकल लेकिन लौट नहीं सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें