22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक से मारपीट कर छिनतई, केस दर्ज

चरुखी बाजार के एक युवक से छीना-झपटी का मामला प्रकाश में आया है.

पचरुखी बाजार के एक युवक से छीना-झपटी का मामला प्रकाश में आया है. रामपुर लोगांय गांव के पास लोगों ने एक युवक मुन्ना पासवान के साथ मारपीट कर उससे 21 हजार 800 रुपया और गले से सोने का चैन छीन लिया. युवक का इलाज शाहकुंड सीएचसी में कराया गया. इलाज के दौरान युवक के पीठ और जांघ पर लाठी के निशान दिख रहा था. युवक ने लोगांय गांव के सोनू कुमार, विकाश कुमार, रुस्तम कुमार, विक्रम कुमार सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. युवक ने कहा कि खुलनी पंचायत के मुखिया पति पवन साह को जमीन के पैसे दिये थे. जमीन नहीं देने पर पैसे लौटाने के लिए कहने पर उनके गुंडों ने मारपीट की. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि युवक की शिकायत पर आरोपितों पर कार्रवाई की जायेगी.

पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

थाना परिसर में थानाध्यक्ष जयनाथ शरण और सजौर थाना में थानाध्यक्ष सूरज सिंह की अध्यक्षता में दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बीडीओ राजीव रंजन सिंह ने लोगों से काली पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. बैठक में मुखिया आलौक कुमार, बबलू मोदी, सुबोध साह, मदन मोहन महतो, रघुबीर कुमार, ललन सिंह, मो नजरुल आदि मौजूद थे.

जमीन विवाद में मारपीट, गर्भवती महिला जख्मी

गोड़ियासी में गुरुवार की शाम जमीन विवाद में मारपीट में एक गर्भवती महिला जख्मी हो गयी. परिजनों ने 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मारपीट करने वाले आरोपित को अपने कब्जे में लेकर थाना लायी. जख्मी गर्भवती महिला पार्वती देवी को रेफरल अस्पताल भेजा. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया. महिला आठ माह की गर्भवती है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सर्पदंश से महिला की मौत

ढोलबज्जा बस्ती में सर्पदंश से महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला ढोलबज्जा बस्ती के शशिकांत शर्मा की पत्नी कुमोदा देवी है. वह गांव में मजदूरी करने गयी थी. वहां सांप ने उसे डस लिया. परिजन उसे इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल लेकर जा रहे थे, रास्ते में ही मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें