7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत, दूसरा गंभीर

नवगछिया विक्रमशिला पुल पहुंच पथ जाह्नवी चौक के समीप बुधवार को सड़क हादसे में 40 वर्षीया महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.

नवगछिया विक्रमशिला पुल पहुंच पथ जाह्नवी चौक के समीप बुधवार को सड़क हादसे में 40 वर्षीया महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान मधेपुरा जिला चौसा थाना क्षेत्र लौवालगाम के धीरो पंडित की पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार मीना देवी सब्जी बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थीं. वह अपने रिश्तेदार गौतम कुमार के साथ बाइक से सब्जी खरीदने जाह्नवी चौक जा रही थीं. इस दौरान जाह्नवी चौक से करीब सौ मीटर पहले ओवरटेक के दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने बाइक को धक्का मार दिया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और मीना देवी सड़क पर गिर कर ट्रक के नीचे आ गयी. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों और टीओपी पुलिस की मदद से घायल गौतम कुमार बाइक चालक को तत्काल नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मीना देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल गौतम कुमार को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से मृतका के परिजनों को सूचना दी. यातायात पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सड़क हादसे में तीन घायल

नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र मदरौनी एनएच-31 पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में परवत्ता के ललन मंडल के पुत्र अनुपम कुमार है. रंगरा थाना के चापर दियारा के प्रमोद मंडल का पुत्र दिलखुश कुमार, श्रवण दास का पुत्र सोनू कुमार है. एक की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने रंगरा थानाध्यक्ष विश्व बंधु कुमार को दी. थानाध्यक्ष स्वयं घायलों को अपनी गाड़ी से अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों की गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार रंगरा थाना क्षेत्र के चापर गांव से तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर मदरौनी हाई स्कूल एडमिट कार्ड लेने जा रहे थे. इसी दौरान मदरौनी चौक के समीप एनएच-31 पर उनकी बाइक सड़क हादसे का शिकार हो गई.

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel