17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति प्रतियोगिता में विजेता सम्मानित

हिंदी दिवस पर रविवार को मुस्लिम डिग्री कॉलेज परिसर में प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति कमेटी की ओर से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

हिंदी दिवस पर रविवार को मुस्लिम डिग्री कॉलेज परिसर में प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति कमेटी की ओर से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता तप घोष ने की. कार्यक्रम की शुरुआत प्रेमचंद एवं शरतचंद्र की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई.

मंचासीन अतिथियों ने कहा कि प्रेमचंद और शरतचंद्र भारतीय साहित्य के ऐसे दो ध्रुव हैं, जिन्होंने अपनी लेखनी से समाज को नई दिशा दी. प्रेमचंद ने 300 से अधिक कहानियां और करीब 14 उपन्यास लिखे. उनकी रचनाओं में स्वतंत्रता आंदोलन, मानव-मानव के रिश्ते और समाज की दिशा स्पष्ट रूप से झलकती है. वहीं शरतचंद्र ने अपने साहित्य में मानवीय मूल्य और नारी मन की संवेदना को सहज ढंग से प्रस्तुत किया. कहा कि आज की युवा पीढ़ी साहित्य और संस्कृति से दूर हो रही है, ऐसे में यह प्रतियोगिता साहित्य से जुड़ने की प्रेरणा देगी.

विभिन्न वर्गों में 800 बच्चों ने हिस्सा लिया था

ग्रुप जी से अनीश सिंह (चित्रांकन), खुशी सिंह (काव्य पाठ) ग्रुप एफ से अन्य श्री, अद्रिजा राज, यश शांडिल्य, शिवन्या पांडे, आयुषी कुमारी, शाकंभरी गौतम, आतस जहरा, अफसीन, सिमरन परवीन, सत्यम कुमार, तनुज आनंद रहे.

ग्रुप डी, सी, बी व ग्रुप ए से शिफाह आबिदी, ऋषिका भगत, नैतिक राज, अदिति भारती, देवांश कुमार, अभिषेक कुमार, दिव्यांशु कुमार शाह, कायनात खानम, शिफा राजा, सोनाक्षी, मोहम्मद जैद, खुशी कुमारी, आकाश कुमार, रंजन कुमार, आयुष राज, सागर कुमार, अभिनव कुमार, रानी रत्नमाला, शिवानी कुमारी, निशा मिश्रा, मधु कुमारी, स्वरूप कुमार, आरती कुमारी, जूली रानी विजेता शामिल रहे. करीब 200 प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र और प्रेमचंद-शरतचंद्र से संबंधित साहित्य प्रदान किया गया.

इस दौरान मंच पर अध्यक्ष तप घोष के साथ डॉ योगेंद्र, डॉ फारूक अली, श्रीप्रकाश चौधरी, डॉ मंजीत सिंह, डॉ वसीम राजा व रवि कुमार सिंह मौजूद थे. वक्ताओं में रामदेव सिंह, अमन कुमार सिंह, विनय कुमार, डॉ अलका, कपिल देव रंग व दीपक कुमार ने भी विचार रखे. मौके पर तरुण घोष, तकी अहमद जावेद, महबूब खान, विगन रजक, डॉ पुलकित कुमार मंडल, रुपेश कुमार, राजेश झा सहित निर्णायक मंडल के चंद्रशेखर मिश्रा, तारा कांत ठाकुर, अनिल कुमार, इकराम हुसैन शाद, पम्मी मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रणव भारद्वाज और रवि कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel