25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. आतंकियों ने धर्म पूछ कर मारा, हमने राष्ट्र धर्म निभाकर उनके घर में घुसकर मारा

ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए भारतीय जवानों के लिए मंगलवार को नर सेवा नारायण सेवा की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी.

भागलपुर

ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए भारतीय जवानों के लिए मंगलवार को नर सेवा नारायण सेवा की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष दिनेश मंडल व शुभारंभ शिव शक्ति मंदिर के महंत अरुण बाबा ने किया. वक्ताओं ने कहा कि भारत पर बुरी निगाह रखने वालों की खैर नहीं है. आतंकियों ने धर्म पूछ कर मारा, तो भारतीय जवानों ने राष्ट्र धर्म निभाकर उनके घर में घुसकर मारा.

कोर कमेटी के सदस्य योगेंद्र चौधरी, भोला कुमार मंडल ,प्रदीप कुमार, कन्हैया मंडल, राजीव शर्मा, संजय हरि, विवेक यादव, कौशल किशोर उर्फ चुना सिंह, सुबोध सिंह चंदेल, संदीप राम, विजय चौधरी, राजेश राय, शशि शंकर राय, गोपाल साह, सुनीता देवी का योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में पूर्व महापौर डॉ वीणा यादव, गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव, भाजपा नेता रोहित पांडे, देवन कुमार पांडे, सुधीर चौधरी, दिलीप मिश्रा, पूर्व पार्षद राकेश कुमार उर्फ गुड्डू दुबे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, खोखा चौबे, अभय बर्मन, भाजपा के प्रवक्ता नवीन कुमार चिंटू, लोजपा नेत्री संगीता तिवारी, भूतपूर्व सैनिक नीरज कुमार तिवारी, समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता, कमल जायसवाल, श्यामल किशोर मिश्रा, नगर निगम पार्षद संजय सिन्हा, समाजसेवी कुणाल सिंह, मनीष मिश्रा, भाजपा नेता विनोद सिन्हा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel