टीएमबीयू, गर्ल्स हॉस्टल व प्रोफेसर कॉलोनी स्थित कई शिक्षकों के घरों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है. साथ ही रजिस्ट्रार, प्रतिकुलपति आवासीय कैंपस में भी पानी भरने लगा है. घरों में पानी तेजी से फैलने से शिक्षकों ने घर खाली कर दिया है. कुछ शिक्षक होटल, तो कुछ अपने रिश्तेदार के यहां रहने चले गये हैं. बताया जा रहा है कि शिक्षकों के घर के कैंपस में कमर भर से ज्यादा पानी है, जो ग्राउंड फ्लोर के कमरा तक पहुंचने लगा है. दूसरी तरफ टीएमबीयू के ग्राउंड फ्लोर तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. पीजी गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने भी कमरा खाली कर दूसरे जगह रहने चली गयी है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम तक टीएमबीयू कैंपस में पानी करीब कमर तक फैला है. कैंपस में पानी भर जाने के कारण दूर-दराज से काम कराने आये छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों को विवि प्रवेश करने वाले गेट से नाव से प्रशासनिक भवन तक जाना पड़ रहा है. उधर, सिंडिकेट सदस्य डॉ केके मंडल ने कहा कि घर में कमर तक पानी आ चुका है. ऐसे में शहर के एक होटल में रहने आ गये हैं. प्रोफेसर कॉलोनी के लगभग शिक्षक पानी के कारण दूसरे जगह रहने चले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

