20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू, गर्ल्स हॉस्टल व प्रोफेसर कॉलोनी के कई घरों में घुस पानी

टीएमबीयू, गर्ल्स हॉस्टल व प्रोफेसर कॉलोनी स्थित कई शिक्षकों के घरों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है.

टीएमबीयू, गर्ल्स हॉस्टल व प्रोफेसर कॉलोनी स्थित कई शिक्षकों के घरों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है. साथ ही रजिस्ट्रार, प्रतिकुलपति आवासीय कैंपस में भी पानी भरने लगा है. घरों में पानी तेजी से फैलने से शिक्षकों ने घर खाली कर दिया है. कुछ शिक्षक होटल, तो कुछ अपने रिश्तेदार के यहां रहने चले गये हैं. बताया जा रहा है कि शिक्षकों के घर के कैंपस में कमर भर से ज्यादा पानी है, जो ग्राउंड फ्लोर के कमरा तक पहुंचने लगा है. दूसरी तरफ टीएमबीयू के ग्राउंड फ्लोर तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. पीजी गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने भी कमरा खाली कर दूसरे जगह रहने चली गयी है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम तक टीएमबीयू कैंपस में पानी करीब कमर तक फैला है. कैंपस में पानी भर जाने के कारण दूर-दराज से काम कराने आये छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों को विवि प्रवेश करने वाले गेट से नाव से प्रशासनिक भवन तक जाना पड़ रहा है. उधर, सिंडिकेट सदस्य डॉ केके मंडल ने कहा कि घर में कमर तक पानी आ चुका है. ऐसे में शहर के एक होटल में रहने आ गये हैं. प्रोफेसर कॉलोनी के लगभग शिक्षक पानी के कारण दूसरे जगह रहने चले गये हैं.

वहीं, टीएमबीयू प्रशासनिक भवन के ग्राउंड फ्लाेर स्थित कई शाखा से फाइल को ऊपरी मंजिला पर रखा गया है. कर्मचारियों का कहना था कि जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि ग्राउंड फ्लोर स्थित रजिस्ट्रेशन शाखा से सभी फाइल का ऊपरी तला पर रखा गया है. साथ ही बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कुलपति व शिक्षा विभाग को अवगत कराया जायेगा. वहां से निर्देश मिलने पर परीक्षा को लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel