नाथनगर.
सोमवार देर शाम मामूली विवाद में नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्छी में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मामला सहजन तोड़ने को लेकर था. घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं. दोनों ओर से सुखराज मंडल, पत्नी सिंधु देवी, मां चूल्हो देवी, बेटी जूली कुमारी, बेटी अनुष्का कुमारी घायल है. एक पक्ष के घायलों ने नाथनगर थाने में घटना की शिकायत की है. घायल सुखराज मंडल ने बताया कि उनके गोतिया भज्जो मंडल, रुस्तम कुमार, विक्रम मंडल, आदित्य मंडल सहित उनके दामाद विनोद यादव ने मिलकर उनके पूरे परिवार के साथ मारपीट की. जिस पेड़ से हमलोग सहजन तोड़े वे पूरे परिवार गोतिया का है. सब दिन हमलोग पूरा परिवार सहजन बंटवारा कर खाते थे, लेकिन सोमवार शाम जब हमने सहजन तोड़ा तो पडोसी ने मिलकर उनके पूरे परिवार को जमकर पीटा. नाथनगर इंस्पेक्टर ने लिखित शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.पुलिस पर हमला के अभियुक्त ने कोर्ट में किया सरेंडर
भागलपुर.
पीरपैंती थाना में आठ साल पूर्व दर्ज पुलिस पर हमला मामले के फरार अभियुक्त ने सोमवार को सीजेएम कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वाला अभियुक्त मो सज्जाद आलम है. जिसे कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आठ साल पुराने मामले में कांड के अभियुक्त मो सज्जाद आलम ने सोमवार को सीजेएम की अदालत में सरेंडर किया. सरेंडर के साथ उसकी ओर से कोर्ट में जमानत याचिका भी दाखिल की गयी थी. जिसे खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.हत्या और हत्या के प्रयास मामले में कोर्ट ने अभियुक्तों की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया. इधर, सीजेएम कोर्ट में ही दो साल पुराने 2023 में हुए हत्याकांड मामले के जेल में बंद अभियुक्त प्रमोद कुमार और सबौर थाना में कुछ माह पूर्व हत्याकांड के अभियुक्त रितेश कुमार की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है