– खरीक में एनएच 31 पर लगदाहा चौक के पास हुई दुर्घटना
– खगड़िया जिला के गोगरी से गोपालपुर के सैदपुर गांव जा रहे थे बाइक सवारप्रतिनिधि, खरीक
एनएच-31 पर खरीक थाना क्षेत्र के लगदाहा चौक के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि गंभीर स्थिति में तीसरे का इलाज अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी श्रवण सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार (26), लेखो मंडल के पुत्र रौशन कुमार (18) और स्व शशि मंडल के पुत्र अंदु कुमार (22) एक ही बाइक पर सवार होकर गांव की एक बारात में शामिल होने गाेपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव जा रहे थे. जब बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष जबतक जख्मियों को अस्पताल पहुंचाते बिट्टू कुमार की मौत हो गयी.
रेफर के बाद मायागंज ले जाते समय रास्ते में दूसरे जख्मी की मौत
गश्ती पदाधिकारी सत्येंद्र पासवान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा और दोनों घायलों को इलाज के लिए खरीक पीएचसी पहुंचाया. दोनों की स्थिति बेहद गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. जेएलएनएमसीएच जाने के दौरान ही रास्ते में रौशन कुमार की मौत हो गयी. जबकि अंदु कुमार मायागंज अस्पताल में गंभीर अवस्था में इलाजरत है.मायागंज अस्पताल में भर्ती तीसरे जख्मी की स्थिति चिंताजनक
चिकित्सकों ने बताया कि अंदु की भी स्थिति बेहद चिंताजनक है. सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव सुपुर्द कर दिये गये. जानकारी मिलते ही दोनों मृतकों एवं घायलों के घर में परिजनों के चित्कार से कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि धक्का मारने वाले वाहन की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

