23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. विवि में लाखों रुपये खर्च कर कंक्रीट वाला रोड निर्माण कराया, अब तोड़वाने का काम शुरू

टीएमबीयू के परीक्षा भवन जाने वाले रास्ते पर लाखों रुपये खर्च कर कंक्रीट वाला रोड निर्माण कराया गया था

टीएमबीयू के परीक्षा भवन जाने वाले रास्ते पर लाखों रुपये खर्च कर कंक्रीट वाला रोड निर्माण कराया गया था. अब उसी रोड को तोड़ा जा रहा है. बताया जा रहा है कि रोड तैयार करते समय विवि के बाथरूम के चैंबर व उससे निकलने वाले पानी का रास्ता बंद कर दिया था. जब शौचालय का पानी ब्लॉक हो गया. एकाउंट शाखा में पानी प्रवेश करने लगा. विवि प्रशासन ने रोड को तोड़ने का निर्देश दिया. विवि के वरीय अधिकारियों को जानकारी लगी, तो उन्होंने फिर से पानी निकासी के लिए चैंबर व नाला तैयार करने के लिए निर्देशित किया है. विवि में संवेदकों द्वारा तैयार कंक्रीट की सड़क को तोड़ने का काम किया जा रहा है. ताकि बाथरूम के चैंबर में जमा पानी की निकासी हो सके. चैंबर तैयार कर 20 फीट से ज्यादा सड़क काटकर नाला तैयार किया जा रहा है. विवि के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि उन लोगों ने सड़क का काम होते समय विवि में काम करने वाले संवेदक को पानी निकासी नहीं होने की बात कही गयी थी. इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया. लिहाजा विवि प्रशासन हजारों रुपये सड़क ताेड़ कर चैंबर बनवाने का काम करा रहा है.

दूसरी तरफ परीक्षा भवन के सामने विद्यार्थियों के बैठने के लिए सफाई कर लाखों रुपये कंक्रीट की ढलाई कराई गयी, लेकिन विवि के विभिन्न शाखाओं से निकलने वाले नालों की कोई व्यवस्था नहीं करायी. अब पानी उसी जगह गिर रहा है, जहां विद्यार्थी बैठ भी नहीं सकते. मामले में रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि जिस समय सड़क बन रही थी, उस समय विवि इंजीनियर को देखना चाहिए था. पानी निकासी के लिए काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel