टीएमबीयू की पुरुष बैडमिंटन टीम के इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने पर संशय है. इसी सप्ताह से यूनिवर्सिटी स्टूडेंट संबलपुर ओडिशा में अंतर विवि पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू होगी. दूसरी तरफ बाहर जाने वाली टीम से संबंधित वित्त की फाइल विवि के एकाउंट्स के टेबल पर धूलफांक रहा है. टीम नहीं जाने को लेकर बैडमिंटन खिलाड़ियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. विवि अंदरखाना की मानें, तो बैडमिंटन टीम से जुड़ी फाइल छह दिसंबर को खेल विभाग की तरफ से विवि में बढ़ायी गयी थी. डीएसडब्ल्यू व एफओ से फाइल पर प्रक्रिया कराने के बाद आगे एकाउंट्स शाखा में बढ़ायी गयी, लेकिन फाइल टेबल पर धूलफांक रहा है. वहीं, बैडमिंटन पुरुष टीम जायेगी या नहीं, विवि के अधिकारी भी बता नहीं पा रहे हैं. खिलाड़ियों ने अपने पैसे से कटाया टिकट खिलाड़ियों ने कहा कि विवि से टीम जाने के लिए राशि की मंजूरी नहीं मिलने पर वे लोग अपने पैसे से टिकट कटा लिया है. उनकी ट्रेन सोमवार को रात आठ बजे की है. खिलाड़ियों ने कहा कि अंतर विवि बैडमिंटन प्रतियोगिता ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है. विवि प्रशासन इस मौका को भी छीन लेना चाहती है. टीम नहीं जाने पर करेंगे आंदोलन छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव व प्रवक्ता प्रभाकर कुमार ने कहा कि टीम के नहीं जाने पर संगठन विवि में आंदोलन करेगा. विवि प्रशासन खिलाड़ियों के भविष्य के साथ का खिलवाड़ करना बंद करे. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कोट – बैडमिंटन टीम सोमवार को जायेगी. विवि के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा के निर्देशानुसार टीम के जाने में कहीं कोई दिक्कत नहीं आयेगी. सारी समस्या को दूर कर लिया गया है. टीम बाहर जाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. डॉ संजय कुमार जायसवाल, सचिव विवि क्रीड़ा परिषद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

