23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. इलिशा, ओजस्वी, अयोनिजा, अंकित, सृष्टि व अनव को प्रथम स्थान

जिला लॉन टेनिस संघ के तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की गयी

जिला लॉन टेनिस संघ के तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. अंडर-12 बालिका वर्ग में इलिशा आर्या प्रथम, अंशिका कुमारी द्वितीय व अनाया चौधरी तृतीय व बालक वर्ग में ओजस्वी रुद्र प्रथम, अनय कुमार झा द्वितीय व दक्षा कुमार तृीतय, अंडर-14 बालिका वर्ग में अयोनिजा दीप प्रथम, एंजेल रानी द्वितीय व प्रकृति कुमारी तृतीय व बालक वर्ग अंकित राज प्रथम, त्रिशांत हिमांशु द्वितीय व रुद्र आर्य तृतीय, अंडर-17 बालक वर्ग अनव राज प्रथम, उज्ज्वल पोद्दार द्वितीय व प्रिंस राज तृतीय व वीमेंस ओपन कैटेगरी में सृष्टि कुमारी प्रथम, जागृति प्रेरणा द्वितीय व संस्कृति राज तृतीय पर रहें. इससे पहले पूर्व कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार व राम कुमार मिश्रा ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. भागलपुर में टेनिस के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. संघ को निरंतर सहयोग करने का आश्वासन दिया.

वहीं, संघ के अध्यक्ष अनुराग, सचिव संतोष कुमार, उपाध्यक्ष रवि दुबे व मुख्य सलाहकार ने डोकानिया सफल आयोजन के लिए नगर आयुक्त आभार व्यक्त किया. नगर विधायक रोहित पांडेय व संतोष कुमार का भी आभार व्यक्त किया. कहा कि शीघ्र ही भागलपुर में एआइटीए स्तर का टेनिस टूर्नामेंट आयोजित करने की दिशा में कार्य चल रहा है, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके. वहीं, कार्यक्रम के प्रायोजक रेखा कुमारी ने बालिका खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel