जिला लॉन टेनिस संघ के तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. अंडर-12 बालिका वर्ग में इलिशा आर्या प्रथम, अंशिका कुमारी द्वितीय व अनाया चौधरी तृतीय व बालक वर्ग में ओजस्वी रुद्र प्रथम, अनय कुमार झा द्वितीय व दक्षा कुमार तृीतय, अंडर-14 बालिका वर्ग में अयोनिजा दीप प्रथम, एंजेल रानी द्वितीय व प्रकृति कुमारी तृतीय व बालक वर्ग अंकित राज प्रथम, त्रिशांत हिमांशु द्वितीय व रुद्र आर्य तृतीय, अंडर-17 बालक वर्ग अनव राज प्रथम, उज्ज्वल पोद्दार द्वितीय व प्रिंस राज तृतीय व वीमेंस ओपन कैटेगरी में सृष्टि कुमारी प्रथम, जागृति प्रेरणा द्वितीय व संस्कृति राज तृतीय पर रहें. इससे पहले पूर्व कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार व राम कुमार मिश्रा ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. भागलपुर में टेनिस के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. संघ को निरंतर सहयोग करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

