23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

सैंडिस कंपाउंड परिसर स्थित खेल भवन में जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग आयोजित किया गया

सैंडिस कंपाउंड परिसर स्थित खेल भवन में जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग आयोजित किया गया. जिले के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में दमदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में 50 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए. इससे पहले क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक भागलपुर प्रमंडल अहसन, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, अजय राय, नसर आलम, शैलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस अवसर पर अनुज कुमार सिंह, रवि कुमार, रवि शंकर कुमार, शेखर गुप्ता, मो अली, राजन तिवारी, पुष्पेंद्र कुमार, राहुल तिवारी, सुप्रिया कुमारी, नयन कुमार, ममता राय, रूपम झा, किरण कुमारी, चंदा राय, शोभा आदि मौजूद थे. वहीं, तकनीकी पदाधिकारी में जस्सू, रितेश, दुर्गेश, मुकेश, दीपक, रोहन, अभिषेक, आलोक, शिशिर, प्रेम, चिराग, राहुल, आर्यन, आमिर शामिल थे. अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया.

खेल के नतीजे

44 किलोभार : संस्कृति शिवाय प्रथम, संजना कुमारी द्वितीय व स्नेहा कुमारी तृतीय

48 किलोभार : अतिथि कुमारी प्रथम, मौसम कुमारी द्वितीय व तुलसी कुमार तृतीय

45 किलोभार जूनियर वर्ग : रितिका कुमारी प्रथम, श्रेया भारती द्वितीय व वैष्णवी कुमारी तृतीय

48 किलोभार सीनियर वर्ग : सुष्मिता कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय व प्रियंका कुमारी तृतीय

53 किलोभार : खुशी कुमारी प्रथम, खुशबू कुमारी द्वितीय व आनंद तृतीय

53 किलोभार जूनियर वर्ग : नीलम कुमारी प्रथम, चांदनी राज द्वितीय व चिक्की कुमारी तृतीय

53 किलोभार सीनियर वर्ग : ऋषि प्रथम, शिवानी कुमारी द्वितीय

58 किलोभार : आकृति कुमारी प्रथम व इच्छा प्रिया द्वितीय

58 किलोभार जूनियर : श्रेयश्री प्रथम व लक्ष्मी रानी द्वितीय

63 किलोभार : पल्लवी प्रिया प्रथम व साक्षी कुमारी द्वितीय

63 किलोभार सीनियर वर्ग : प्रीति कुमारी प्रथम

77 किलोभार यूथ वर्ग : स्वाति राज प्रथम

77 किलोभार जूनियर वर्ग : सोनाक्षी कुमारी प्रथम

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों को तैयार करना

संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा व सचिव नीरज कुमार राय ने बताया कि अस्मिता लीग का उद्देश्य जिले के ग्रामीण व छोटे शहर की महिलाओं को खेल के माध्यम से आर्थिक और आत्मबल बढ़ाना है. साथ ही प्रतियोगिता की माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों को तैयार करना है. अस्मिता खेलो इंडिया के तरफ से तीन जिला को मेजबानी करने का मौका मिला है. इसमें भागलपुर शामिल है. संचालन संघ की वाइस प्रेसिडेंट डॉ आराधना मिश्रा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel