टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर चार की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी. इसे लेकर परीक्षा विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. कॉपी व प्रश्न पत्र केंद्रों पर भेज दिया गया है. परीक्षा दाे पालियों में होने वाली परीक्षा में करीब 35 हजार परीक्षार्थी 24 केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे.
परीक्षा के लिए ग्रुप ए में हिंदी, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, फारसी, ग्रुप बी में इतिहास, संस्कृत, प्राचीन भारतीय इतिहास, भूगोल, संगीत, अंगिका, अर्थशास्त्र, ग्रुप सी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बाॅटनी, जूलाॅजी, सांख्यिकी, काॅमर्स, पाॅलिटिकल साइंस, आइआररपीएम, गांधी विचार व ग्रुप डी में दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, गणित, हाेमसाइंस, एंथ्राेपाेलाॅजी है.
15 दिसंबर को एमजेसी-5 की पहली पाली में ग्रुप-ए, दूसरी पाली में ग्रुप-बी, 16 को पहली पाली में ग्रुप-सी व दूसरी पाली में ग्रुप डी, 17 को एमजेसी-6 की पहली पाली में ग्रुप ए, दूसरी पाली में ग्रुप डी, 18 काे पहली पाली में ग्रुप सी, दूसरी पाली में ग्रुप डी, 19 को एमजेसी-7 की पहली पाली में ग्रुप ए, दूसरी पाली में ग्रुप बी, 20 काे पहली पाली में ग्रुप सी, दूसरी पाली में ग्रुप डी व 22 को एमआईसी-4 की पहली पाली में ग्रुप ए, दूसरी पाली में ग्रुप बी, 23 काे पहली पाली में ग्रुप सी व दूसरी पाली में ग्रुप डी की परीक्षा हाेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

