– एजेंसी की बहाली प्रक्रिया शुरू- चयनित एजेंसी के लिए 16 माह में बिल्डिंग बनाकर तैयार करना होगा अनिवार्य
वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर सिटी में अब ट्रैफिक थाना भवन की कमी दूर होगी. इसके निर्माण को मंजूरी मिल गयी है. भवन का निर्माण बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कांट्रैक्टर के माध्यम से करायेगा. निगम की ओर से निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. कांट्रैक्टर की बहाली के लिए निविदा जारी की है. 17 मार्च को तकनीकी बिड खोल कर कांट्रैक्टर चयन किया जायेगा. भवन निर्माण पर करीब 04 करोड़ 59 लाख 16 हजार 328 रुपये खर्च आयेगा. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो अप्रैल से इसका निर्माण होने लगेगा.चयनित एजेंसी के लिए 9 महीने में भवन बनाना अनिवार्य
बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम जिस किसी भी एजेंसी को चयनित करेगी, उनके लिए 16 माह में ट्रैफिक थाने की बिल्डिंग बनाकर तैयार करना अनिवार्य होगा. निगम चयनित एजेंसी के साथ एग्रीमेंट करेगी और इसके बाद उन्हें वर्क ऑर्डर जारी करेगा. यह भवन जीरोमाइल में बस स्टैंड के नजदीक बनेगा.बिल्डिंग बनेगा जी फोर सहित आउटहाउस
ट्रैफिक थाने की बिल्डिंग जी फोर सहित आउस हाउस बनेगा. चयनित एजेंसी को इस प्रोजेक्ट से ही विद्युतीकरण कार्य भी कराना होगा. एजेंसी को निविदा के लिए विद्युतीकरण कार्य का लाइसेंस होना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है