13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: पांच लाख रंगदारी नहींदेने पर गोली मारने की धमकी, केस दर्ज

मोजाहदिपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना इलाके में मौजूद न्यू कॉलोनी में रविवार रात एक घर के बाहर कुछ लोगों ने रंगदारी को लेकर धमकी दी थी.

भागलपुर

. मोजाहदिपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना इलाके में मौजूद न्यू कॉलोनी में रविवार रात एक घर के बाहर कुछ लोगों ने रंगदारी को लेकर धमकी दी थी. देर रात ही घर में मौजूद महिलाओं ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची मोजाहिदपुर पुलिस ने मामले की जांच की. मामले को लेकर सोमवार को पीड़ित परिवार की ओर से मनोज कुमार की पत्नी नूतन देवी ने एफआइआर दर्ज करवाया है. जिसमें उन्होंने उसी मोहल्ले के रहने वाले आलोक कुमार और कन्हैया लाल को नामजद आरोपित बनाया है. उन पर देर रात उनके घर पर आकर पति से पांच लाख रुपये मांगी गयी रंगदारी नहीं देने पर उनके पति और बेटे को गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

स्थानांतरण के बाद पांच न्यायिक पदाधिकारियों को कोर्ट आवंटित

भागलपुर.

न्यायिक पदाधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर कुछ दिन पूर्व ही पटना हाई कोर्ट ने दो दिनों में दो सूची जारी की थी. जिन न्यायिक पदाधिकारियाें का स्थानांतरण भागलपुर काेर्टशिप में किया था उनमें से पांच काे पदनामित कर काेर्ट का आवंटन कर दिया गया है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश (जिला जज) ने इसको लेकर पत्र जारी किया है. इसके अनुसार जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार श्रीवास्तव काे जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश 15, क्रमवार प्रशांत कुमार झा काे जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश 13, संदीप सिंह काे जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश 16, ज्याेति कुमार कश्यप काे जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश 11 और शिव कुमार शर्मा काे जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चार पदनामित किया गया है.

34 लीटर देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तार

भागलपुर.

मद्य निषेध अधिनियम के तहत भागलपुर पुलिस जिला के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत बबरगंज पुलिस ने सोमवार शाम छापेमारी की. क्षेत्र के कुतुबगंज स्थित पासी टोला के पूर्व हिस्ट्री शीटर दिवाकर चौधरी के घर पहुंची. जहां से पुलिस ने कुल 34.250 लीटर देसी शराब की बरामदगी की है. मामले में पुलिस ने दिवाकर चौधरी की पत्नी खुशबू देवी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष एसआइ रवि शंकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज किया है. मंगलवार को उसे कोर्ट के समक्ष उपस्थित कराया जायेगा.

फल कारोबारी आत्महत्या मामले में यूडी केस दर्ज

भागलपुर.

जोगसर थाना क्षेत्र के बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने बीबी बोस पार्क मोहल्ले में रविवार सुबह थोक फल कारोबारी 34 वर्षीय विक्की साह का शव फंदे से लटका पाया गया था. उक्त मामले में घटनास्थल पर कई तरह के आरोपों और जांच की मांग करने के बाद सोमवार को मृतक के पिता मिरजानहाट कैलाशपुरी कॉलोनी निवासी भोला साह के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएनके सिंह ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. एफएसएल टीम द्वारा जब्त सुसाइड नोट सहित अन्य प्रदर्शों को जांच के लिए भेजने के लिए न्यायालय से अनुमति ली जायेगी. कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. मृतक के मोबाइल को भी जब्त कर उसकी तकनीकी जांच करायी जा रही है.

जगदीशपुर में दर्ज एक मामले में जीरोमाइल की कार की तलाश

भागलपुर.

जगदीशपुर थाना में घटित एक घटना को लेकर दर्ज कराये गये केस के सिलसिले में सोमवार को जगदीशपुर थानाध्यक्ष और पदाधिकारी शहर के विभिन्न थानों में पहुंचे. जहां उन्होंने 8017 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ी की तलाश करने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों से सहयोग मांगा. जानकारी के अनुसार जिस कार की तलाश पुलिस को है वह जीरोमाइल थाना क्षेत्र के फतेहपुर इलाके की है. जोकि पिंकू मिस्त्री नामक व्यक्ति भाड़े पर चलवाता है. यह भी बताया गया कि उक्त कार वर्तमान में एक सरकारी विभाग में किराये पर चल रही है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर उक्त कार का इस्तेमाल घटना कारित करने में हुआ है या फिर इसी नंबर की कोई गाड़ी कोई व्यक्ति फर्जी नंबर प्लेट लगाकर आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए कर रहा है. बता दें कि जगदीशपुर थाना में कुछ दिन पूर्व ही पूर्व जिला परिषद सदस्य के अपहरण काे लेकर दर्ज केस की जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel