भागलपुर टीएमबीयू के पेंशनरों को सात जून तक बकाया का भुगतान होगा, तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए पेंशनर संघर्ष मंच के सह संयोजक अमरेंद्र झा ने कहा कि वार्ता होने के बाद नयी व्यवस्था लागू होने पर भी पेंशनरों की समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है. इससे पेंशनर संघर्ष मंच आहत हो रहा है. बीते सात मई को कुलपति कक्ष में विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह की उपस्थिति में पेंशनरों के प्रतिनिधियों के साथ सात सूत्री मांगों को लेकर वार्ता हुई थी. चार प्रतिनिधियों को पेंशन सेक्शन में मॉनिटरिंग करने की भी जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, ताकि पेंशनरों के बकाये कार्य को आगे बढ़ाने का काम किया जा सके. वार्ता में एसओ पेंशन भी मौजूद थे, लेकिन यह व्यवस्था ढाक के तीन पात साबित हुई. सह संयोजक ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि जून के प्रथम सप्ताह तक समझौते के अनुरूप पेंशनरों के मामलों का निष्पादन नहीं होने की स्थिति में मंच आंदोलन करने को विवश होगा. इसकी जिम्मेदारी एसओ पेंशन, पेंशन नोडल ऑफिसर सहित पूरे विवि प्रशासन की होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सैकड़ों शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों का एरियर समझौते के बाद भी लंबित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है