जोगसर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर मानसिक रूप से कमजोर युवक ने होटल में जमकर हंगामा किया. रोकने पर उसने होटल स्टाफ और संचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को किसी तरह काबू में किया और मायागंज अस्पताल भर्ती कराया. युवक की पहचान नाथनगर निवासी श्रवण यादव के रूप में हुई है. घटना कमिश्नर आवास के पास स्थित एक होटल की है. होटल संचालक रविशंकर पोद्दार ने बताया कि उनके बगल में स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर का चालक होटल में आकर हंगामा करने लगा. जब स्टाफ ने उसे शांत करने की कोशिश की, तो वह मारपीट पर उतर आया. रोकने पर वह संचालक से भी उलझ गया. स्थिति बिगड़ती देख डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गयी. जोगसर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझा-बुझाकर शांत कराया. थाने में पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा. थानेदार केएन सिंह ने बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है