भागलपुर
सड़क हादसे में घायल बांका के अमरपुर थाना के सहुआ निवासी रीबम कुमार की मौत इलाज के दौरान जेएलएनएमसीएच मायागंज में हो गयी. जिसके बाद बरारी कैंप थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस को परिजनों ने बताया कि रीबम अपने मौसेरे भाई सहित कुल पांच लड़कों के साथ दो बाइक से गोड्डा रिश्तेदारी में गया था. लौटने के क्रम में रीबम सड़क हादसे का शिकार हो गया. सभी लड़कों ने उसे बाइक से ही बांका सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. इलाज के क्रम में शनिवार को मौत हो गयी. बताया कि दस माह पहले ही उसकी शादी हुई थी. घटना के बाद पत्नी सजनी कुमारी, पिता कैलाश दास और उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है