जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, युवा विभाग और इंजीनियरिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में साेमवार को किलकारी, बरारी परिसर में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय युवा उत्सव में युवा वर्ग प्रतिस्पर्धात्मक और जूनियर वर्ग गैर-प्रतिस्पर्धात्मक श्रेणी में शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य राजू एम. तुगनायत, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन एवं प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने संयुक्त रूप से किया. इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य राजू एम. तुगनायत ने विज्ञान में निरंतर सीखने और प्रयोग करने की जरूरत पर विशेष जोर दिया. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने बच्चों से कहा कि सीमित संसाधनों में भी उनके द्वारा बनाए गए मॉडल में प्रतिभा झलकती है. अतिथियों एवं निर्णायकों ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जहां प्रतिभागियों ने अपने मॉडलों की कार्यप्रणाली व उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की. निर्णायक मंडल में प्रोफेसर डॉ. पुष्पलता, जन्मेजय कुमार और सौरव शामिल थे.
मॉडलों में डिफेंस सिस्टम मॉडल, जो अल्ट्रासोनिक सेंसर से दुश्मन गतिविधि का पता लगाता है. सोलर ट्रैकर प्रोजेक्ट, जो सूर्य की दिशा में स्वचालित पैनल घुमाता है. ऑटोमेटेड एग्रीकल्चर रोबोट, जो खेती के कार्य करता है, और सेग्रिगेट वेस्ट सिस्टम, जो कचरे के पृथक्करण में सहायक है, आदि महत्वपूर्ण थे. पुरस्कार वितरण में जूनियर गैर प्रतियोगी श्रेणी में ज्योति कुमारी एवं समूह ने प्रथम स्थान, अहाना शाह ने द्वितीय और अंजली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता युवा वर्ग में साक्षी कुमारी एवं समूह ने प्रथम, सोनू कुमार एवं समूह ने द्वितीय तथा आदर्श कुमार एवं अंकित कुमार के समूह संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया. कार्यक्रम का संचालन वैभव राज ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

