– निगम ने जारी किया टेंडर, 31 मई को चयनित होगी एजेंसी, 12 महीने में बनकर तैयार होगा पार्क
वरीय संवाददाता, भागलपुर
शहर का सबसे बड़ा दूसरा पार्क बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. टीएनबी कॉलेजिएट मैदान में पार्क का निर्माण नगर निगम करायेगा. इसके लिए एजेंसी बहाली की प्रकिया शुरू हो गयी है. 02 करोड़ 32 लाख 45 हजार से बनने वाले इस पार्क के लिए एजेंसी का चयन 31 मई को किया जायेगा. चयनित एजेंसी को 12 महीने में पार्क का निर्माण कराना अनिवार्य होगा. पार्क बनने से कई तरह के फायदे होंगे. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए यह बेहतर साबित होगा. पार्क पर्यावरण के लिए भी बहुत फायदेमंद रहेगा, जिससे हवा और पानी की गुणवत्ता में सुधार होगा. सामाजिक संबंध को बढ़ावा मिलेगा. यानी, यह पार्क जब तैयार हो जायेगा तो इलाके के लोगों को टहलने, खेलने व व्यायाम करने के लिए बेहतरीन और पर्याप्त जगह मिल जायेगी.ये होंगी सुविधाएं
टीएनबी कॉलेजिएट में बनने वाले मॉडल पार्क में पवेलियन, पाथवे, जॉगिंग ट्रैक, बैठने की व्यवस्था, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, खेल एरिया, लॉन गार्डन, बाउंड्री एनक्लोजर वॉल, ओपन जिम, बच्चों के लिए छोटा पार्क, सैंड पिट, सेंट्रल पार्क, प्रवेश द्वार, इंटरएक्टिव प्लाजा, गार्डरूम, टिकटिंग, बागवानी उपकरणों के लिए स्टोररूम, पीने के पानी की सुविधाएं, शौचालय की सुविधाएं व गार्डन का निर्माण कराया जायेगा. वहीं, फूलों के बिस्तरों के साथ पार्क के बीच में इनबिल्ट या एकीकृत प्लांटर पार्क की सुंदरता को बढ़ाएगा. यही नहीं, प्रवेश और रास्ते यानी, पार्क में जाने के लिए पीसीसी एप्रोच रोड रहेगा, जिसकी चौड़ाई लगभग 3.5-4.0 मीटर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

