24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीएमबीयू के बगीचों नहीं हुआ टेंडर

टीएमबीयू के बगीचाें का टेंडर प्रक्रिया अबतक पूरी नहीं हुई है

भागलपुर . टीएमबीयू के बगीचाें का टेंडर प्रक्रिया अबतक पूरी नहीं हुई है. कम वर्ष के लिए अधिक राशि का टेंडर करने से मामला फंस गया है. इस मामले में विवि प्रशासन दाे कर्मियाें पर कार्रवाई करने का मन बना रहा है. विवि में जिन बगीचाें का टेंडर पूर्व में तीन साल के लिए हाेता था, इस बार उनका टेंडर दाे साल के लिए करने निर्णय किया गया. साथ ही पूर्व में टेंडर की राशि 25 लाख तक रखी जाती थी, जाे इस बार 40 लाख कर दी गयी. टेंडर के लिए कोई आगे नहीं आ रहा.

स्नातक में नामांकन की पहली चयन सूची आज होगी जारी

भागलपुर. टीएमबीयू के काॅलेजाें में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए पहली चयन सूची शनिवार काे जारी हाेगी. चयन सूची काॅलेज अपने स्तर से जारी करेंगे. टीएमबीयू ने इसका शिड्यूल पूर्व में जारी किया था. पहली चयन सूची से नामांकन 25 मई से शुरू हाेगा.

सप्ताह में तीन दिन खाने में हरी सब्जी मिलेगी

भागलपुर. मध्याह्न भोजन योजना की नई मेन्यू फरवरी में जारी कर मानक के अनुसार हरी सब्जी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. एक बार फिर इसको लेकर मुख्यालय से निर्देश जारी किया गया है. इस बाबत डीपीओ एमडीएम आनंद विजय ने बताया कि एमडीएम के तहत मिलने वाले भजन में हरी सब्जी की अनिवार्यता कर दी गयी है. संशोधित मेन्यू के तहत सप्ताह के तीन दिन सोमवार, गुरुवार व शनिवार को हरी साग-सब्जियों को अनिवार्य रूप से परोसा जायेगा.

मध्य विद्यालयों के बच्चे सीखेंगे कंप्यूटर

भागलपुर. शिक्षा विभाग ने मध्य विद्यालय के बच्चों के लिए सिलेबस में कंप्यूटर जोड़ दिया है. इस सत्र में बच्चों को किताबें भी मुहैया करा दी गयी है. अब मुख्यालय स्तर से स्कूलों में कंप्यूटर उपलब्ध कराने से पहले यहां के शिक्षकों को कंप्यूटर में दक्ष बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. जिले के 868 मध्य विद्यालयों में नामित शिक्षकों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण मिलेगा. जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अबतक मिले प्रशिक्षण में 351 शिक्षकों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. मुख्यालय के निर्देश पर मध्य विद्यालयों में कंप्यूटर की किताबों का वितरण करने का निर्देश दिया गया है. इसमें जिले के कक्षा छह से आठ में पढ़ने वाले एक लाख 38 हजार 710 बच्चों को यह किताबें उपलब्ध कराई जानी है. जिसमें कक्षा छह में 52564 व कक्षा सात में 46386 और कक्षा आठ में 42760 बच्चों को कंप्यूटर की किताबें मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel