भागलपुर . जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के राणा झा ने डीईओ व डीपीओ स्थापना पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ वेतन नहीं देकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है. शनिवार को शिक्षक संघ विभाग के अधिकारियों को शिक्षकों की परेशानी से अवगत करायेगा. शिक्षक संघ कई बार अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करा चुका हैं, बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ. 23 मई तक अप्रैल का वेतन शिक्षकों को नहीं मिला है. शिक्षा एप पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है. इसके लिए शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है