14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक की पिटाई से छात्र जख्मी

रिफातपुर, सीमानपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय पसाहीचक के कक्षा छह के छात्र रोहन यादव के कान में शिक्षक की पिटाई से चोट लग गयी

रिफातपुर, सीमानपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय पसाहीचक के कक्षा छह के छात्र रोहन यादव के कान में शिक्षक की पिटाई से चोट लग गयी थी. सोमवार को उपमुखिया हीरालाल भारती, शिक्षा समिति अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य आलोक चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता सोनू यदुवंशी व बिट्टू मिश्रा ने घटना की पुष्टि के लिए स्कूल पहुंचे. इस बीच सुमित, राजीव, बुलबुल, स्नेहा, रिशुराज, ज्योति, रेणु आदि छात्र-छात्राओं से अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों के पूछने पर बताया कि स्कूल का टास्क पूरा नहीं करने पर शिक्षक ने पिटाई की थी. शिक्षक ने पूछताछ में बताया कि बच्चों को पढ़ाये गये विषयों को याद करवाने के लिए बच्चों में डर पैदा करने के लिए कठोरता करते थे, लेकिन इसकी इतनी तीव्र प्रतिक्रिया होगी इसका अंदाजा नहीं था. शिक्षक ने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होगी. ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने बीइओ को आवेदन देकर शिक्षक को स्थानांतरित करने की मांग की थी, लेकिन शिक्षक के आश्वासन के बाद लोगों ने शिक्षक को एक और मौका देने का निर्णय लिया. बीइओ बलदेव ठाकुर ने बताया कि इस तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर जांच करायी जायेगी

सक्रिय सदस्यता अभियान के लिए कार्यशाला आयोजित

भाजपा नवगछिया कार्यालय में सक्रिय सदस्यता अभियान के एकदिवसीय कार्यशाला जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला महामंत्री मुकेश राणा ने किया. प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी अनिल ठाकुर, सह प्रभारी मनीष पांडे, बिहपुर विधायक ई शैलेन्द्र, पूर्व सांसद अनिल यादव, जिला प्रभारी कन्हाई मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, सुबोध कुशवाहा, आलोक सिंह, गुलाबी सिंह ने कार्यशाला को संबोधित किया. प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के बदौलत ही संगठन आज वटवृक्ष की तरह हो रहा है. भाजपा का बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी शीर्ष तक पहुंच सकता है. मनीष पांडे ने कहा कि भाजपा का एक एक कार्यकर्ता पूरी प्रतिबद्धता के साथ आम जनमानस की सेवा में तत्पर है.बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने कहा कि हम सबकों अजेय भारत की कल्पना को साकार करने के लिए पार्टी को सर्वग्राही, सर्वस्पर्शी बनाना होगा. पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ता हुआ अग्रणी देश के रूप में भारत खड़ा है. जिला प्रभारी कन्हाई मंडल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करके पार्टी को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाना है. जिला महामंत्री मुकेश राणा ने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को सक्रिय सदस्य बनाने के लिए कार्यशाला में जानकारी दी गयी. बैठक में अभय राय, संजय शर्मा, प्रवीण भगत, रंजीत झा, नंदनी सरकार, बासुकी मंडल, कुणाल गुप्ता, वशिष्ठ सिंह, रुपेश रुप, प्रमोद मंडल, दुर्गश सिंह, दीपक भगत सहित मंडल अध्यक्ष मंडल पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें