9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news एसपी नवगछिया ने दाता मांगनशाह के सलाना उर्स का लिया जायजा

सलाना उर्स-ए-पाक के तीसरे दिन सोमवार मेले का जायजा लेने नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार दाता के मजार पहुंच कर मेले में प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

गंगा-कोसी के बीच प्रखंड के मिल्की गांव स्थित कौमी एकता, आपसी सद्भाव, भाईचारे व आपसी मिल्लत का मिसाल सैय्यदाना दाता हजरत मांगन शाह रहमतुल्ला अलैह के सलाना उर्स-ए-पाक के तीसरे दिन सोमवार मेले का जायजा लेने नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार दाता के मजार पहुंच कर मेले में प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर को आवश्यक निर्देश दिये. राजद के महासचिव पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के संतोष कुमार तिवारी ने दाता के दर पर चादरपोशी की. वह उर्स इंतेजामिया के कमेटी के दफ्तर पहुंचे, जहां उनका सम्मान दाता पर चढ़े चादर व बुके देकर किया गया. कमेटी के मो इरफान आलम, अबूल हशन, अशद राही सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर राजद नेता संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि दाता का यह मजार नेकी व परोपकार की राह पर चलने की सीख देता है. दाता मांगन शाह एक सूफी संत थे. इनके मजार की एक चुटकी मिट्टी बिगड़े काम को बना देती है. बिहपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह उर्स इंतजामिया कमेटी के सदर मो इरफान आलम ने बताया कि मंगलवार को भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा दिन के करीब ढ़ाई बजे दाता मंगनशाह के मजार पर चादरपोशी करेंगे.

अपराधियों ने कैंप कार्यालय के निकट की फायरिंग

अपराधियों ने जल संसाधन विभाग के इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर स्पर संख्या छह एन स्थित कैंप कार्यालय के निकट सोमवार की सुबह आठ व नौ बजे के बीच एक दर्जन से अधिक फायरिंग कर छोटी नाव से गंगा पार कर दियारा चले गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी स्पर संख्या पांच की ओर से आये थे. करोड़ों रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य जल संसाधन विभाग की ओर से करवाये जा रहे हैं. पूर्व में अपराधियों ने दहशत फैला रंगदारी के रूप में मोटी रकम के लिए फायरिंग की. समाचार लिखे जाने तक न तो विभागीय अभियंताओं ने न ही कटाव निरोधक कार्य करने वाली एजेंसी ने पुलिस को सूचना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel