-सिल्क सिटी में पारंपरिक तरीके से भाईै-बहनों ने मनाया भैया दूज का त्योहार
बिहार बंगाली एसोसिएशन बरारी ब्रांच के अध्यक्ष तरुण घोष के सिन्हाबाड़ी स्थित आवास पर सामूहिक रूप से भैयादूज मनाया गया. उनकी पत्नी पुष्पिता घोष ने अपने भाई अमित सिन्हा, सुजॉय सिन्हा को तिलक कर उनकी दीर्घायु की कामना की और उनकी बेटी तनुश्री घोष ने अपने भैया घोष गौरव को टीका चौखट पर दिया. दरअसल बेंगलुरु से भाई नहीं पहुंच पाये थे. असम में रहने वाले भाई सैकत घोष का भी टीका चौखट पर किया. वहीं बहन मयूरी घोष ने भी भाइयों की दीर्घायु की कामना की. इस मौके पर परिवार के सदस्य रूपम सिन्हा, तनुजा सिन्हा, तृणा सिन्हा, उदिता सिन्हा आदि उपस्थित थे.
राढ़ी बांधव समिति, बिहार भागलपुर के महासचिव प्रणव दास ने भैया दूज मनाया. बहनों ने भाई प्रणव दास को तिलक लगाया. अलीगंज की साधना मिश्रा ने दुमका से आये भाई धर्मेंद्र पांडेय की दीर्घायु की कामना की. अंकू ने अपने भाई के साथ भैया दूज मनाया. रिफ्यूजी कॉलोनी के तपन चंद्र दास ने भाई-दूज मनाया, मानिक सरकार स्थित गांगुली बाड़ी में स्वर्णाली गांगुली ने अपने भाई समुज्ज्वल को तिलक लगाया. भाई ने भी बहन को गिफ्ट दिया, टोडरमल लेन की आशा झुनझुनवाला ने बताया कि रक्षाबंधन की तरह ही भैया दूज भाई व बहन के स्नेह का पर्व है. उन्होंने आर बाखला गली स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले भाई ओमप्रकाश कानोडिया को अपने घर पर बुलाकर पकवान खिलाया और लंबी आयु की कामना की. ओमप्रकाश कानोडिया ने भी उपहार देकर दीदी से आशीर्वाद लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

