– रायबहादुर से लेकर वरिष्ठ पत्रकार तक रह चुके हैं इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष
दीपक राव, भागलपुर
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नये सत्र का चुनाव हो चुका है. अब केवल पदाधिकारियों का चुनाव बाकी है. 1954 से अब तक बिजनेस से जुड़े 16 वरिष्ठ लोगों व विशेषज्ञों ने अध्यक्ष पद को सुशोभित किया है. राय बहादुर बंशीधर ढांढनिया पहले अध्यक्ष थे, तो वरिष्ठ पत्रकार मुकुटधारी अग्रवाल भी अध्यक्ष रहे. चेंबर के प्रारंभिक काल से अब तक राय बहादुर बंशीधर ढांढनिया, हनुमान प्रसाद हिम्मतसिंहका, बनारसी प्रसाद कोटरीवाल, श्रीनिवास हिम्मतसिंहका, चंडीप्रसाद चौधरी, मोहरीलाल सिंघानिका, देवकीनंदन केजरीवाल, भादरमल शर्मा, मोतीलाल अग्रवाल, छेदी लाल चौबे, मुकुटधारी अग्रवाल, नारायण प्रसाद कोटरीवाल, रामगोपाल पोद्दार, शैलेंद्र कुमार सर्राफ, अशोक भिवानीवाला और वर्तमान में श्रवण बाजोरिया अध्यक्ष बने. 17वें अध्यक्ष पद का दौड़ चल रहा है. दरअसल मंगलवार को हुई चेंबर कार्यसमिति सदस्यों की मतगणना में दो गुटों में शरद सलारपुरिया व अशोक भिवानीवाला में शरद सलारपुरिया गुट के अधिक प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. हालांकि, मतगणना का समय बांकी है. बुधवार को किसी प्रत्याशी ने फिर से मतगणना को लेकर आपत्ति नहीं दर्ज की है.1954 में हुई थी चेंबर की स्थापना
प्रशासनिक पदाधिकारी, राजनेता व व्यापारियों के बीच सेतु का काम करने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना 1954 में की गयी. 1954 में भागलपुर के व्यवसायियों ने अनुभव किया कि प्रशासकीय एवं सरकारी नियंत्रण और कानून की जटिलताओं के कारण आये दिन उनकी परेशानियों से मुक्ति के लिए उन्हें संगठित होने की आवश्यकता है. इसी उद्देश्य से चार मार्च 1954 को तदर्थ समिति का गठन किया गया. प्रस्तावित चेंबर ऑफ कॉमर्स की रूपरेखा तैयार की.27 जुलाई, 1958 को रूपरेखा के आधार पर विधिवत इसका गठन किया गया. जिसके अध्यक्ष भागलपुर के प्रसिद्ध नागरिक व्यवसायी बनारसी प्रसाद कोटरीवाल और महासचिव हनुमान प्रसाद शर्मा बनाये गये. इस चेंबर ने 11 सूत्री उद्देश्य तय किया. इसमें पूर्व बिहार में व्यावसायिक, औद्योगिक, कृषि एवं सामाजिक, धार्मिक और कल्याणकारी गतिविधियों को प्रोत्साहित करना और इस क्षेत्र के व्यवसाय और उद्योग के विकास के लिए सतत प्रयास को भी सम्मिलित किया गया.
चेंबर चुनाव में पक्ष-विपक्ष नहीं होना चाहिए : रामगोपाल पोद्दार
चेंबर के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को हमारी हार्दिक बधाई. नियमानुसार चेंबर के चुनाव में पक्ष-विपक्ष नहीं होना चाहिए. सभी जीते उम्मीदवार को मिलजुल कर व्यापारियों और भागलपुर के विकास के लिए काम करना चाहिए. इससे चेंबर के प्रति आम व्यापारियों का विश्वास बढ़ सके. चेंबर का चुनाव दो टीम बना कर लड़ना भी गलत है. इससे आपस में कटुता बढ़ती है. चुनाव समिति ने जिस धैर्य के साथ चुनाव करवाया, उसकी जितनी सराहना की जाये, कम है.– राम गोपाल पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

