अकबरनगर. आजाद क्रीड़ा मैदान श्रीरामपुर के तत्वावधान में आईपीएल की तर्ज पर खेले जा रहे क्रिकेट मुकाबला का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. श्रीरामपुर वॉरियर्स की टीम ने फाइनल मैच जीत कर कप पर कब्जा जमाया. मैच के पहले खेले गये फाइनल मुकाबला का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी, अनिल यादव, अमृता कुमारी, पूनम देवी सहित अन्य गण्यमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. फाइनल मुकाबला श्रीरामपुर वॉरियर्स बनाम श्रीरामपुर सनराइजर्स के बीच हुआ. श्रीरामपुर सनराइजर्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. नियमित अंतराल पर विकेट गिरता गया. सनराइजर्स की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 132 रन बनायी. जवाब में श्रीरामपुर वॉरियर्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. मध्यम क्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और अंततः अपनी टीम को जीत दिलायी. सनराइजर्स की टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी कर मुकाबला को रोमांचक बनाया.श्रीरामपुर वॉरियर्स की टीम ने 15.2 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लक्ष्य हासिल कर लिया. फाइनल मुकाबले में बेहतर बल्लेबाजी करने के लिए वॉरियर्स टीम के खिलाड़ी अक्षय को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. आयोजक समिति ने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज छोटू, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मोहित, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण के लिए अक्षय व मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का पुरस्कार चिटू को दिया. अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार ने नकद राशि देकर सम्मानित किया. विजेता टीम को अध्यक्ष किरण देवी, उपाध्यक्ष अनिल यादव एवं अन्य गण्यमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया एवं विजेता एवं उपविजेता टीम को राशि दी. मैच में निर्णायक रूपेश, सोनू, स्कोरर शिवम व अभिषेक, कमेंट्री ऋतिक अंकित ने किया. क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में अजीत, रूपेश, प्रभाकर मृत्युंजय, रोहित, सिट्टू,सुमन आरकेस, बुमराह रितिक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है