10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. शिक्षकाें को नियम के विरुद्ध छुट्टी देने पर तीन कॉलेजों को शोकाॅज

टीएमबीयू के तीन काॅलेजाें के प्राचार्य व व प्रभारी प्राचार्याें से नियम के विरुद्ध छुट्टी देने पर शोकॉज किया गया है.

टीएमबीयू के तीन काॅलेजाें के प्राचार्य व व प्रभारी प्राचार्याें से नियम के विरुद्ध छुट्टी देने पर शोकॉज किया गया है. दरअसल शिक्षकाें को एक शैक्षणिक वर्ष में तय अधिकतम कर्तव्य अवकाश से अधिक छुट्टी दी गयी है. मामले को लेकर कुलसचिव प्राे रामाशीष पूर्व ने पत्र जारी कर प्राचार्यों से 24 घंटे में जवाब मांगा है. इनमें मुरारका काॅलेज सुलतानगंज के चार, एमएएम काॅलेज नवगछिया के एक व जेपी काॅलेज नारायणपुर के छह शिक्षकाें को नियम के विरुद्ध अवकाश दिया गया. पत्र में कहा गया कि किस परिस्थिति में नियम का पालन नहीं किया गया, इसके लिए प्राचार्याें पर कार्रवाई क्याें नहीं की जाये. कहा कि राजभवन से 30 जून 2008 काे अवकाश को लेकर निर्देश पत्र जारी हुआ है. इसमें शिक्षकाें काे एक शैक्षणिक वर्ष में 10 दिनाें का ही कर्तव्य अवकाश देने का प्रावधान है. तीनों काॅलेजाें ने मार्च 2025 से मई 2025 के वेतन के साथ भेजी गयी उपस्थिति रिपाेर्ट में यह गड़बड़ी पकड़ी गयी. किन शिक्षकों को मिला था अवकाश :

कॉलेजों द्वारा विवि को भेजी गयी उपस्थिति रिपाेर्ट के अनुसार मुरारका काॅलेज के शिक्षक राजीव रंजन, राकेश कुमार, कुमार प्रभाष, मुकेश कुमार, एमएएम काॅलेज के सुशील कुमार मंडल, जेपी काॅलेज के केके मंडल, शैलेन्द्र कुमार, जुलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, अक्षय कुमार अंजनी, दिव्यानंद, जलेश्वर सिंह के नाम शामिल हैं. मामले पर जेपी काॅलेज के शिक्षक व सिंडिकेट के सदस्य केके मंडल ने कहा है कि विवि के निर्देश पर मारवाड़ी काॅलेज ने वहां हाेने वाले स्नातक के पहले सेमेस्टर की परीक्षा 2024 के मूल्यांकन के लिए उन्हें परीक्षक नियुक्त किया था. मूल्यांकन ड्यूटी 10 मार्च से शुरू हुई थी. वह मूल्यांकन ड्यूटी पर थे, तब उन्हें छुट्टी में कैसे दिखाया गया. उन्हाेंने कहा कि जिन शिक्षकों के नाम सूची में हैं, इनमें से अधिकांश मूल्यांकन कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel