वरीय संवाददाता, भागलपुर
भारत-पाक युद्ध की आशंका को देखते हुए रेलवे स्टेशन व ट्रेनों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, गरीब रथ, अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. मंगलवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर इसको लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह ने आरपीएफ जवानों के साथ आनंद बिहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस के बोगी में चेकिंग अभियान चलाया. एसी बोगी में बैठे यात्री के सामान को हेंड मेटल डिटेक्टर से चेक किया गया. पोस्ट के जवानों ने बोगी में बैठे यात्री जिनका रिजर्वेशन था उनके सामान को चेक किया गया. इतना ही प्लेटफॉर्म पर आये यात्रियों के सामान को भी चेक किया जा रहा है.नया हैंड मेटल डिटेक्टर पोस्ट को मिला
भागलपुर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट के पास चेक करने के लिए पहले मिले हैंड मेटल डिटेक्टर की जगह नया आधुनिक डिटेक्टर मिला है. इसी मेटल डिटेक्टर से प्लेटफॉर्म पर आने वाले यात्रियों के सामान को चेक किया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह से सामान को चेक करने वाले लगेज स्केनर खराब होने के कारण हैंड मेटल डिटेक्टर से चेक किया जा रहा है.आरपीएफ पोस्ट भागलपुर को मिले सात नये कांस्टेबल
आरपीएफ पोस्ट भागलपुर को सात नये कांस्टेबल मिले हैं. यहां से कई कर्मियों के तबादले के कारण इन कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति हुई है. ये कांस्टेबल आसनसोल आरपीएसएफ 16 बटालियन व बरौनी बटालियन से आये हैं. मंगलवार को इन सातों कांस्टेबल ने भागलपुर पोस्ट में ज्वाइन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

